पर्यटन नगरी मैकलोडगंज की सड़क पर धंसते डंगे उठा रहे कई सवाल
नए तो क्या भाजपा सरकार में पुराने कार्य भी नहीं हुए पूरे : डॉ राजेश
कांगड़ा जिला की सभी बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाएं लटकी
पर्यटन नगरी मैकलोडगंज की सड़क पर धंसते डंगे उठा रहे कई सवाल
धर्मशाला।( 25 जुलाई ) कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जो छोटे मोटे कार्य हो भी भी रहे हैं उस पर भी जनता सवाल खड़े कर रही है । डॉ शर्मा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के सम य शुरू हुए कार्य अभी तक लंबित पड़े हैं । कांगड़ा जिला की सभी बड़ी एवं महत्वाकांक्षी परियोजनाएं जो कांग्रेस सरकार में शुरू हुई थी अभी भी लटकी हुई हैं । नया तो भाजपा ने क्या करना पुराने कार्यों को भी गति नहीं दे पाए, ऐसे में अब जनता भाजपा को बदलने का मन बना चुकी है। उन्होंने बरसात में हुए भारी नुकसान पर भी कई सवाल खड़े किए हैं। बरसात के दौरान बह रहे लाखों रुपए के डंगे और धसती सड़कों पर चिंता जताई है । प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि धर्मशाला मैक्लोडगंज रोड पर कोतवाली बाजार के पास लाखों रुपए के बहुत बड़े डंगे का अचानक निकल जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी और बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा मंदिर को जोड़ने वाला मार्ग हर साल धंस रहा है। सरकार और प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं । उन्होंने अन्य स्थानों पर भी मात्र डंगे लगाने का काम करने के बजाए इंजीनियरिंग का सही नमूना पेश करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि डंगे बरसात में ना बह जाएं और कागजों में ही ना लगे लोगों को इसकी सुविधा मिल सके इस बात को भी ध्यान में रखा जाए। जिससे टैक्स के रूप में दिया जाने वाला जनता का पैसा बर्बाद ना हो। डॉ शर्मा ने सरकार से निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने की मांग उठाई है।