महात्मा गांधी की 152वीं जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की 117वीं पर हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व बार एसोसिएशन अम्ब के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन
महात्मा गांधी जी की 152वीं जयंती पर हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व बार एसोसिएशन अम्ब के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें एडिशनल CJM एवं हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सब-डिवीज़न अम्ब के चेयरमैन विवेक शर्मा ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट विशाल तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चौधरी , अधिवक्ता राज कुमार धनोटिया , अधिवक्ता मदन ठाकुर , अधिवक्ता व पार्षद रीतेश पलियाल , अधिवक्ता सौरभ शर्मा , अधिवक्ता संजीव धीमान , अधिवक्ता विकास कश्यप, अधिवक्ता कार्तिक सौंखला, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल प्रेम शर्मा ,भागवत मण्डल अम्ब की महिलाओं में सुषमा रानी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मोनिका व सहयोगी, चिंतपूर्णी विकास समिति के संयोजक अश्वनी कुमार धीमान, मनोज कौशिक , राज कुमार , राजेश कौशल , सुभाष वशिष्ठ, अम्ब कोर्ट के स्टाफ सदस्य संजीव शर्मा, सुरजीत , सवीन भारती , अशोक , आशीष शर्मा नगर पंचायत नामित पार्षद कुलदीप शर्मा , स्पर्श शर्मा व नगर के प्रबुद्धजन मौजूद रहे ।इस अवसर पर उप मंडल अम्ब प्राधिकरण के चेयरमैन
विवेक शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस पर विधिक सेवा प्राधिकरण उप मण्डल अम्ब व सहयोगी संस्थाओं को आयोजित सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी व उन्होंने कहा कि ये एक नया अनुभव है और इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी किये जाने चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चौधरी ने महात्मा गांधी को याद करते हुए सभी सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का धन्यवाद करते हुए रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीताराम,
भज प्यारे मन सीताराम
रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीताराम
भजन करते हुए अम्ब नगर में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है और समय समय पर समाज में सकारात्मकता व एकजुटता बनाये रखने, फिट रहने के लिए इस कार्यक्रम को बहुत महत्व है और ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी विधिक सेवा प्राधिकरण उप मण्डल अम्ब समाज के सहयोग से किये जाते रहेंगे।