पुलिस ने इंदौर से आए वृद्ध को टिकट लेकर घर वापिसी का किया इंतजाम: धोखे से ट्रक चालक ले आया था अपने साथ
पुलिस ने इंदौर से आए वृद्ध को टिकट लेकर घर वापिसी का किया इंतजाम ।
धोखे से ट्रक चालक ले आया था अपने साथ ।
अपने केले के बाग में काम देने का दिया था झांसा ।
विवेक शर्मा
गगरेट(ऊना)पुलिस जहां कानून व्वयस्था को बनाए रखने के लिए दिन रात जनता की सेवा करती है वही पुलिस के अधिकारी संवेदनाओं को भी समझ कर अपनी ड्यूटी से हट कर भी समाजसेवा के कार्य करते है । एक ऐसा ही उदाहरण गगरेट पुलिस के ट्रैफिक इंचार्ज रमेश चंद ने भी पेश किया जब लगभग 65 वर्षीय वृद्ध ने गगरेट चौक में ट्रैफिक व्वयस्था देख रहे ट्रैफिक इंचार्ज रमेश चंद को अपनी आप बीती सुनाई । वृद्ध व्यक्ति ने बताया कि वह इंदौर मध्यप्रदेश का रहने वाला है जिसे एक ट्रक चालक झांसा देकर अपने साथ हिमाचल ले आया था । वृद्ध ने अपनी दास्तां में बताया कि ट्रक चालक वहां कोई सामान ले कर गया था जहां उसने उसे अपने केले के बाग में काम देने का झांसा दिया व अच्छी कमाई का आश्वासन भी दिया परंतु जब वह होशियारपुर पहुंचा तो वहां किसी व्यक्ति के पास पशुशाला में नोकरी की बात कहने लगा जिस पर वृद्ध व्यक्ति ने आपत्ति जताई तो वह उसे ट्रक में बिठा कर गगरेट में छोड़ कर चलता बना यही नही जिस डायरी में वृद्ध व्यक्ति ने ट्रक चालक का मोबाइल नम्बर व ट्रक का नम्बर लिखा था वह डायरी भी ट्रक चालक ने फाड़ दी । जबकि वृद्ध के पास इंदौर वापिस जाने तक का किराया तक नहीं था उसने पुलिस को कहीं दो चार दिन काम पर लगवाने की गुहार लगाई इस पर गगरेट ट्रैफिक इंचार्ज ने अपनी तरफ से सहायता कर वृद्ध की ट्रेन से टिकट का इंतजाम कर मानवता का परिचय दिया ।
इंदौर से ट्रक चालक के झांसे में आए वृद्ध को उसके घर भेजने का इंतजाम कर दिया है । कोविड काल मे लोग रोजी रोटी के चक्कर मे कई बार झांसे में आ जाते हैं । वृद्ध व्यक्ति को उसके घर तक भिजवाना उनका कर्तव्य था जिसका निर्वहन किया है ।