केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के चंबा प्रवास को लेकर पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान :सभी हल्के वाहन पुलिस मैदान बारगाह में होंगे पार्क
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के चंबा प्रवास को लेकर पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान :सभी हल्के वाहन पुलिस मैदान बारगाह में होंगे पार्क
चंबा, 12 मई
केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के 13 मई को चंबा में होने वाले कार्यक्रम को लेकर पुलिस विभाग द्वारा ट्रेफिक मैनेजमेंट प्लान जारी किया गया है ।
जारी ट्रेफिक मैनेजमेंट प्लान के अनुसार अनुसार तीसा और सलूणी क्षेत्रों से आने वाली बसों के यात्री बालू पुल के समीप पक्का टाला मार्ग पर उतरेंगे । इन क्षेत्रों की बसों की पार्किंग व्यवस्था साहू रोड पर रहेगी ।
भरमौर से आने वाली बसें अपनी सवारियों को चामुंडा सड़क और सुराड़ा में उतारेगी इनकी पार्किंग व्यवस्था साहू व सिल्लाघ्राट सड़क में रहेगी ।
इसी तरह जोत -चुबाड़ी वाया जोत की तरफ से आने वाली बसें भरमौर चौक पर अपनी सवारियों को उतारेगी । बसों की पार्किंग वन विभाग की चेकपोस्ट करियां से आगे रहेगी ।
बनीखेत क्षेत्र की तरफ से आने वाली बसों के यात्री भरमौर चौक पर उतरेंगे । इनकी पार्किंग व्यवस्था भी वन विभाग की चेकपोस्ट करियां से आगे होगी ।
साहू की तरफ से आने वाली बसों को अपने यात्रियों को
फुल्लणू टाला या बालू में उतारना होगा । इनके लिए पार्किंग व्यवस्था तीसा सड़क में रहेगी ।
पुलिस द्वारा जारी किए गए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान के अनुसार सभी हल्के वाहन पुलिस मैदान बारगाह में पार्क होंगे । पुलिस मैदान बारगाह के भर जाने के पश्चात अन्य हल्के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था साहू सड़क, सिल्लाघ्राट सड़क, तीसा सड़क,जोत सड़क , साच संपर्क सड़क, पनेला सड़क ,निर्माणाधीन सूही माता सड़क, चामुंडा सड़क में रहेगी ।