लगातार जारी है कैप्टन संजय का समाज के कमजोर वर्ग को मदद सिलसिला :पराशर ने जसवां-परागपुर क्षेत्र में चार परिवारों को पेंशन व दी आर्थिक सहायता
लगातार जारी है कैप्टन संजय का समाज के कमजोर वर्ग को मदद सिलसिला
-पराशर ने जसवां-परागपुर क्षेत्र में चार परिवारों को पेंशन व दी आर्थिक सहायता
डाडासीबा-
समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने के दृढ़ सकंल्प को लेकर चले कैप्टन संजय का ऐसे वर्ग को सहायता करने का अभियान जारी है। समाज के कमजोर वर्ग की मदद को लेकर पराशर खुल कर अपने संसाधानाें का उपयोग करते आ रहे हैं। उन्होंने अब जसवां-परागपुर क्षेत्र के चार परिवारों को आर्थिक सहायता व पेंशन उपलब्ध करवाई है। दो निराश्रित महिलाओं को संजय ने मासिक पेंशन देने का भी निर्णय लिया है। चलने-फिरने में असमर्थ तीन लोगों को व्हील चेयर भी उपलब्ध करवाईं।
दरअसल सामाजिक सरोकारों में बड़ी भूमिका निभा रहे पराशर हर दुख की घड़ी में आम जनता के साथ खड़े रहते हैं। गरीबों के साथी के रूप में पहचान बना चुके संजय दुख की घड़ी में ऐसे लोेगों से सीधा संवाद स्थापित करते हैं और उसी वक्त मदद भी कर देते हैं। पराशर ने क्षेत्र के ऐसे परिवारों से घर जाकर मिले और उनसे दुख-दर्द सांझा भी किया। जसवां-परागपुर क्षेत्र की जम्बल पंचायत के वार्ड नम्बर चार के हरनाम सिंह की कुछ समय पूर्व पानी में डूबने के कारण असमय मौत हो गई थी। घर में आमदनी का कोई साधन नहीं था। जब इस बात का पता पराशर को लगा तो वह इस परिवार के सदस्यों से मिले और सिंह की पत्नी को 1500 रूपए मासिक पेंशन का चेक दिया। साथ में यह घोषणा भी कि जब तक यह परिवार आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हाेता उनकी तरफ से यह सहायता मासिक पेंशन के तौर पर मिलती रहेगी। इसी पंचायत के वार्ड नम्बर तीन मेें सुभाष चंद की मौत के बाद संजय ने उनकी पत्नी को 1500 रूपए की मासिक पेंशन का प्रावधान किया है। जंबल पंचायत में ही संजय ने बीमारी से पीड़ित एक महिला कृष्णा देवी को व्हील चेयर भी उपलब्ध करवाई है। बठरा और टिप्परी में रविन्द्र कुमार व कमलेश कुमारी, जोकि चलने-फिरने में असमर्थ थे, को भी संजय के सौजन्य से व्हील चेयर दी गई हैं। वहीं, परागपुर की एक महिला, जोकि गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उनका इलाज टांडा मेडीकल कॉलेज के आइसीयू वार्ड में चल रहा है, के एमआआई, सीटी स्कैन और दवाईयों के लिए आर्थिक सहायता उनके बेटे राशि सूद को दी है। इतना ही नहीं इलाज में सहायता के लिए पराशर ने अपनी टीम के सदस्य टीएमसी कांगड़ा में भी भेजे हैं। इसके अलावा कैप्टन संजय ने मूंही पंचायत के परिवार की भी आर्थिक मदद की है। इस परिवार के मुखिया का बीमारी के बाद देहांत हो गया था और दवाईयों बगैरह का बिल भी ज्यादा बना था। परिवार के हालात को देखकर पराशर उनके घर पहुंचे और मदद की। जम्बल पंचायत की प्रधान रचना शर्मा का कहना है कि संजय पराशर नेक दिल इंसान होने के साथ संवदेनशील व्यक्तित्व भी हैं। वह हर आदमी के दुख को अपना समझते हैं और यही कारण है कि समाज के कमजोर तबके लिए हमेशा मदद को तैयार रहते हैं। वहीं, संजय का कहना था कि उनका ध्येय है कि किसी बीमारी या अन्य कारणों से उपेक्षित या असहाय हो चुके व्यक्ति या परिवार की समय पर मदद की जाए ताकि उन्हें गुरबत की जिंदगी से बाहर आने में मदद मिल सके। भगवान की कृपा से सदैव दिन एक जैसे नहीं रहते, ऐसे में समाज को भी कमजोर तबके के पक्ष मे खड़ा रहना चाहिए।