Himachal Pradesh

आज़ादी का अमृत महोत्सव पर फिट इंडिया रन का आयोजन

आज़ादी का अमृत महोत्सव पर फिट इंडिया रन का आयोजन

हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने किया शुभारंभ, उपायुक्त राघव शर्मा ने किया समापन

ऊना, 13 अगस्त – भारत की स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज देश भर में फिट इंडिया रन का आयोजन किया गया। नेहरु युवा केन्द्र संगठन एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में जिला ऊना में इस फिट इंडिया रन का शुभारंभ अंब से हिमुडा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा ने किया। जिसमें युवक मंडलों, चिंतपूर्णी विकास समिति, एनएसएस तथा अन्य संस्थाओं के लगभग 100 युवाओं ने भाग लिया और 30 युवा माता चिंतपूर्णी मंदिर तक साईकिल तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।

इस अवसर पर हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि देश के प्रत्येक राज्य व केन्द्र शासित प्रदेशों को शामिल करके आजादी के अमृत महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए विशाल, अनूठे व अप्रतिम कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग दो सौ वर्षों के सतत संघर्ष, हजारों नागरिकों विशेषतौर पर युवाओं के बलिदान के कारण 75 वर्ष पूर्व भारतीय स्वतंत्रता का प्रथम सूर्य उदय हुआ था। देश की आजादी की 75 वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव का प्रतिभागी बनते हुए नेहरु युवा केन्द्र, ऊना द्वारा फिट इंडिया रन का शुभारंभ अंब स्थित मां अंबा के प्रांगण से किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय दौड़ के अतिरिक्त जिला के विकास खंडों के 75 कस्बों व गांवों में भी इसका आयोजन किया जाएगा।

फिट इंडिया दौड़ के समापन अवसर पर भरवाई में उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने कहा कि युवाओं में फिटनेस को बढावा देने के लिये फिट इंडिया आंदोलन परिचालित किया जा रहा है जिसमें दौड़, योग, व्यायाम, खेल आदि शारीरिक गतिविधियां समाहित है। उन्होंने प्रतिभागियों को जानकारी देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रगान पर केन्द्रित एक विशेष कार्यक्रम जोड़ा गया है। इसमें विशेष रुप से असंगठित युवाओं को अवसर मिलेगा जिससे वह अपनी आवाज में राष्ट्रगान गाते हुए उसकी वीडियो बनाकर अपलोड करेंगे और इन राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहभागी बनेंगे।

कार्यक्रम के दौरान नेहरु युवा केन्द्र द्वारा जून-जुलाई में आयोजित पर्यावरण व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। इनमें नारा लेखन में पल्लवी बंसल प्रथम तथा महक शर्मा द्वितीय, चित्रकला प्रतियोगिता में राशि प्रथम तथा साक्षी काजला द्वितीय रही। जबकि निबंध प्रतियोतिगता में गीतांजली प्रथम व निलूफा खातून द्वितीय स्थान पर रही।

इस दौरान नेहरु युवा केन्द्र के उपनिदेशक डॉ. लाल सिंह ने फिट इंडिया रन के शुभारंभ व समापन अवसर मुख्यातिथियों का स्वागत किया और विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान 13 अगस्त से 2 अक्तूबर तक चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम में बीडीसी अंब की अध्यक्षा सुनीता धीमान, नगर पंचायत अंब अध्यक्षा इंदू धीमान, भाजपा ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश चौधरी, वीआर मेरीटाईम के एमडी कैप्टन संजय पराशर, ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रितेश पलियाल, भाजपा ओबीसी मंडल उपाध्यक्ष हरभजन सिंह, चिंतपूर्णी विकास समिति के संस्थापक अश्वनी धीमान, अध्यक्ष शादी लाल, भाजपा आईटी सेल के प्रभारी नीरज नाथ, वयोवृद्ध सेवानिवृत्त अध्यापिका शीला देवी, हिमाचल प्रेरणास्रोत अवार्डी संजीव कुमार, एनएनएस के नोडल अधिकारी संजीव डढवाल, अश्वनी धीमान, मनोज कौशिक, दलीप ठाकुर, सुमन बाला, वारियर अकादमी से संजीव कुमार, पूर्व सैनिक राजकुमार गोस्वामी, संजीव कुमार, हनीफ मोहम्मद, रमेश कुमार, कुसुम ठाकुर, डिंपल सहित काव्य संसार के राज्य अध्यक्ष सुमित शर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!