Himachal Pradesh

एक साल-पांच काम अभियान ने बदली देहलां पंचायत की तस्वीर, विकास को मिली गति

अभियान के तहत नाले का निर्माण अंतिम चरण में, पंचवटी पार्क भी जल्द होगा तैयार
ऊना, 4 जनवरीः ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति प्रदान करने के लिए जिला ऊना में आरंभ किए गए एक साल-पांच काम अभियान से पंचायतों की तस्वीर बदलने लगी है।
एक साल-पांच काम अभियान के तहत ऊना विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत देहलां अप्पर में नाले का निर्माण किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है। लगभग 12 लाख रुपए की लागत से देहलां अप्पर में पंचायत के माध्यम से मेन रोड से पुलिया तक पक्के नाले का निर्माण किया जा रहा है। जिससे न सिर्फ देहलां अप्पर, बल्कि लोअर देहलां में भी बरसाती पानी के निकासी की बेहतर व्यवस्था बनेगी। लोअर देहलां में पहले से बने नाले के साथ अप्पर देहलां के निर्माणाधीन नाले को जोड़ दिया गया है, जिससे बरसात का पानी सीधा स्वां नदी में चला जाए और लोगों को सुविधा हो। देहलां अप्पर में निर्माणाधीन नाले को पक्का करने का कार्य लगभग 10 मीटर ही बचा है तथा बाकी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला ऊना की देहलां अप्पर पंचायत में एक साल-पांच काम अभियान के तहत बेहतर कार्य हो रहा है। पंचायत की टीम समन्वय स्थापित कर नाले का निर्माण कर रही है, जो लगभग एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी अभियान के तहत पंचायत ने यहां पर एक पंचवटी पार्क बनाने का कार्य भी शुरू किया है, जिससे स्थानीय निवासियों को घूमने के लिए बढ़िया स्थान उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि अन्य पंचायतें भी देहलां अप्पर का अनुसरण कर ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक सुविधाएं जुटाएं।
ग्राम पंचायत देहलां अप्पर में निर्माणाधीन पंचवटी पार्क के लिए 21 लाख रुपए का बजट रखा गया है। पहले जिस स्थान पर झाड़ियां उगी थी वहां पर अब एक सुंदर पार्क का निर्माण प्रगति पर है। पार्क की चार दीवारी लगाने के साथ-साथ पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। पार्क में पौधारोपण किया जा रहा है तथा सामुदायिक शौचालय निर्माणाधीन है। इसके बाद यहां पर बैठने के लिए बैंच, सोलर लाइट्स, ओपन जिम तथा घास लगाने का कार्य किया जाएगा, ताकि पंचायतवासियों के लिए एक उत्तम पार्क बनकर तैयार हो।
विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं
वहीं छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पंचायतों के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। प्रदेश सरकार जहां पंचायतों के माध्यम से अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास कार्यों के लिए पंचायतों को सीधा धन प्रदान कर रहे हैं। 15वें वित्तायोग के माध्यम से भी पंचायतों को धनराशि भेज दी गई है तथा पंचायतें इस धन का सदुपयोग कर ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाएं जुटाएं।
एक साल-पांच काम अभियान बदलेगा तस्वीर
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि एक साल-पांच काम अभियान जिला ऊना में पंचायतों की तस्वीर बदल देगा। इस अभियान के तहत जिला की सभी पंचायतों को एक वर्ष में पांच बड़े काम करने का लक्ष्य दिया है, ताकि पांच वर्ष के कार्यकाल में वहां 25 बड़े कार्य करवाए जा सकें। जिसका सीधा लाभ वहां रहने वाले बाशिंदों में मिले। उन्होंने कहा कि जिला ऊना से शुरु किए गए इस अभियान को पूरे प्रदेश में लागू किया गया है।

 

दूसरे दिन 15-18 वर्ष आयु वर्ग के 6305 किशोरों को लगी वैक्सीन: डीसी
ऊना, 4 जनवरी: जिला ऊना में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए आरंभ किए गए कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिला में दूसरे दिन 6305 किशोरों को को-वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई। इस तरह 15-18 वर्ष आयु वर्ग में जिला ऊना में अब तक 14,174 बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि एक जनवरी 2004 से 31 दिसंबर  2007 तक पैदा हुए सभी किशोर टीकाकरण के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे दिन पांचों स्वास्थ्य खंडों में 47 स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा कि 15 से 18 आयु वर्ग में 33,400 बच्चों को कोविड वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
राघव शर्मा ने कहा कि बच्चों को टीकाकरण करवाने के लिए वेबसाइट पर स्लॉट बुक करने की जरूरत नहीं है, सिर्फ पंजीकरण ही काफी है। इसके अलावा सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी वैक्सीन की प्रथम डोज लगवा सकते हैं।
डीसी ने कहा आज स्वास्थ्य खंड अंब के तहत रावमापा भरवाईं, रावमापा चिंतपूर्णी, रावमापा घंगरेट, रावमापा गिंदपुर मलौण, रावमापा चुरुड़ू, राउपा नंदपुर, रावमापा डलोह, रावमापा लोहारा, रावमापा चाबाग, रावमापा सलोई, रावमापा ठठल, स्वास्थ्य खंड थानाकलां के तहत रावमापा पिपलू, रावमापा लठियाणी, स्वास्थ्य खंड गगरेट के तहत रावमापा कलोह, एसबीएन पब्लिक स्कूल बड़ोह, रावमापा मरवाड़ी, रावमापा ओयल, रावमापा रामनगर नकड़ोह, जीएमएस टुडखरी, रावमापा संघनेई, रावमापा पीरथीपुर, रावमापा कन्या चलेट, शांति इंटरनेशनल स्कूल नकड़ोह, डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल नकड़ोह, रावमापा मावा कहोलां, स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत रावमापा नंगल कलां, रावमापा पंडोगा, रावमापा पोलियां बीत, रावमापा पालकवाह, रावमापा पूबोवाल, रावमापा कांगड़, रावमापा ईसपुर, रावमापा बीटन, स्वास्थ्य खंड बसदेहड़ा के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल ऊना, जेएस विजडम स्कूल ऊना, डीएवी वमापा ऊना, एसडी पब्लिक स्कूल, बाल मृदुल पब्लिक स्कूल, जेआर मॉडल स्कूल, माउंट एवरेस्ट स्कूल, स्वामी रामतीर्थ स्कूल, एसएसआरवीएम स्कूल कोटला कलां, रावमापा कोटला कलां, रावमापा टक्का, गुरु पब्लिक स्कूल, स्कॉलर यूनिफाइड पब्लिक स्कूल अप्पर अरनियाला, रावमापा बदोली में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।

 

प्रो. राम कुमार ने भदसाली हार में किया पेयजल योजना का भूमिपूजन
ऊना, 4 जनवरी – हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज ग्राम पंचायत भदसाली हार में 20 लाख की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना का भूमिपूजन किया। इसके उपरांत उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
इस मौके पर प्रो. राम कुमार ने बताया कि इस योजना से लगभग 200 परिवारों को पीने के पानी की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के मार्गदर्शन में हरोली विधानसभा क्षेत्र विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि गोंदपुर में 4.68 करोड़ से 33केवी उप केन्द्र खोला गया तो वहीं 2.16 करोड़ से पीएचसी खड्ड का लोकापर्ण किया गया है। गृहिणी सुविधा योजना के तहत लगभग 6 हजार परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंडोगा में 7.50 करोड़ रुपये से आईटीआई का निर्माण किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत विस में लगभग 30 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान संजीव व उपप्रधान सोनू, प्रधान भदसाली सुदेश कुमारी, बीडीसी पुष्पा देवी, शास्त्री, जसबीर, करण, बीडीसी राजेश पूरी, संदीप, रिंकू सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!