नशे से दूर रहकर खेलों व पढ़ाई में संवारें भविष्य : सुदर्शन बबलू
सलोई व लोहारा स्कूल के वार्षिक समारोह में बोले विधायक, मेधावियों को किया सम्मानित
अंब डिजिटल डेस्क (प्रशान्त): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोई और लोहारा में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इन कार्यक्रमों में चिंतपूर्णी विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। स्कूल परिसर पहुंचने पर प्रधानाचार्य व स्कूल प्रबंधन समिति ने मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके उपरांत विधायक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। समारोह के दौरान प्रधानाचार्य सलोई सुमित कुमार व दिनेश कौंडल लोहारा ने अपने-अपने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों की उपलब्धियों को विधायक व अभिभावकों साझा किया।
विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा अवस्था जीवन का वह पड़ाव है जहां सही दिशा का चयन भविष्य निर्धारित करता है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखें। बल्कि खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को नशे के बढ़ते जाल के प्रति आगाह करते हुए कहा कि नशा स्वास्थ्य को बर्बाद करता है और पूरे परिवार और समाज को गर्त में धकेल देता है। उन्होंने छात्रों को अपने नैतिक कर्तव्यों का बोध कराते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन व स्थानीय लोगों ने लोहारा स्कूल की खड्ड पर पुल निर्माण के लिए 70 लाख रूपये बजट स्वीकृत करवाने के लिए आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और देशभक्ति गीतों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में विधायक ने शैक्षणिक, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर उनकी हौसला अफजाई के लिए अपनी ओर से 11-11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल प्रबंधन कमेटी की मांग पर सलोई स्कूल में शौचालय के निर्माण के लिए दो लाख व कैंटीन के लिए एक लाख रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, स्कूल स्टाफ, एसएमसी सदस्य और बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

