Himachal Pradesh
ऊना:उपायुक्त, राघव शर्मा ने कार्यालय भवन के बाईं ओर का भाग पत्रकारों के वाहनों की पार्किंग के लिए आरक्षित करने के आदेश किये जारी
ऊना 23 सितंबर – जिला लोक संपर्क कार्यालय आने वाले पत्रकारों की पार्किंग की समस्या का समाधान हो गया है। उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने कार्यालय भवन के बाईं ओर का भाग पत्रकारों तथा सूचना एवं जन संपर्क विभाग के वाहनों की पार्किंग के लिए आरक्षित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। पत्रकारों की समस्या को मीडिया समन्वयक विश्वजीत चक्षु ने कुछ दिन पूर्व जिला प्रशासन के साथ प्रमुखता से उठाया था जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उपायुक्त ने पार्किंग स्थल निर्धारत करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मीडिया समन्वयक विश्वजीत चक्षु ने बताया कि पत्रकारों की पार्किंग की समस्या का समाधान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्थान चिन्हित हो जाने से विभागीय वाहनों सहित पत्रकारों को वाहन पार्क करने में सुविधा रहेगी तो वहीं आगंतुकों को भी आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मियों की समस्याओं के समाधान करना मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की प्राथमिकताओं में शामिल रहता है। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में हमीरपुर में भी पत्रकारों की पार्किंग की समस्या को जिला प्रशासन के सहयोग से सुलझा लिया गया है।