
शिमला। हिमाचल प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की सुपुत्री डॉ. आस्था अग्निहोत्री का विवाह IAS अधिकारी सचिन शर्मा से तय हुआ है। यह खबर सामने आते ही प्रदेश के राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है।डॉ. आस्था फिलहाल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) शिमला के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने शिक्षा और सामाजिक गतिविधियों के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है।
📌 कौन हैं IAS सचिन शर्मा
IAS अधिकारी सचिन शर्मा आजकल SDM अंब के पद पर नियुक्त हैं। अपनी ईमानदार छवि और प्रशासनिक कार्यकुशलता के लिए जाने जाते हैं।उन्होंने विभिन्न जिलों में सेवाएँ देते हुए जनता का विश्वास जीता है।युवाओं के बीच वे एक प्रेरणास्रोत माने जाते हैं।