

अम्ब, 30 जुलाई (प्रशांत):
महाराणा प्रताप राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अम्ब में बुधवार को 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आधुनिक जलपान गृह (कैंटीन) की आधारशिला चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री सुदर्शन सिंह बब्लू द्वारा रखी गई। इस अवसर पर उन्होंने 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित भाषा प्रयोगशाला का विधिवत उद्घाटन कर उसे विद्यार्थियों को समर्पित किया।

कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले महाविद्यालय के 14 मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित विद्यार्थियों में अंकिता, कविता भारद्वाज, काम्या जसवाल, प्रिया देवी, संजना देवी, राधिका पराशर, कृतिका, दिव्या सूद, नितिका, दिक्षा ठाकुर, रजनी ठाकुर, निकिता शर्मा और वंश ठाकुर शामिल रहे। सभी विद्यार्थियों को माता चिंतपूर्णी की चुनरी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “युवाओं का भविष्य ही देश का भविष्य होता है और नशा उसकी सबसे बड़ी बाधा है।” उन्होंने नशे से दूर रहने और समाज को इसके दुष्परिणामों से जागरूक करने का आह्वान किया। साथ ही नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील भी की, ताकि समाज से इस बुराई को खत्म किया जा सके।

विधायक ने महाविद्यालय में लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नई परियोजनाओं – जैसे मुख्य द्वार, चारदीवारी, शौचालय ब्लॉक, बॉक्सिंग रिंग शेड तथा पुस्तकालय के डिजिटाइजेशन और विस्तार – को समयबद्ध रूप से पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दर्शन कुमार ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया और महाविद्यालय की उपलब्धियों तथा आवश्यकताओं से अवगत कराया। उपप्राचार्या श्रीमती रेखा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, प्राध्यापकगण, अभिभावक तथा विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे