
शिमला। हिमाचल प्रदेश के निदेशालय प्रारंभिक/स्कूल शिक्षा ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में आयोजित होने वाले वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोहों को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी स्कूलों को अपने वार्षिक समारोह दोपहर 4:30 बजे तक हर हाल में समाप्त करने होंगे।
विभाग के अनुसार, हाल के दिनों में कुछ स्कूलों में कार्यक्रम देर शाम तक चलने की शिकायतें मिली थीं, जिससे छात्रों, अभिभावकों और स्टाफ की सुरक्षा को लेकर चिंताएं सामने आईं। देर रात तक चलने वाले कार्यक्रमों के कारण यातायात, सुरक्षा और अनुशासन से जुड़ी समस्याएं भी देखने को मिलीं।
जारी आदेश में कहा गया है कि—
- वार्षिक समारोह तय समय सीमा में ही पूरे किए जाएं
- कार्यक्रमों में बाहरी तत्वों/उपद्रवियों की एंट्री रोकी जाए
- शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी रखी जाए
- प्रधानाचार्य स्वयं कार्यक्रम की व्यवस्था और समयबद्धता के लिए जिम्मेदार होंगे
निदेशालय ने चेतावनी दी है कि निर्देशों की अनदेखी करने वाले संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
