
अंब ( प्रशान्त शर्मा) 28 अगस्त :
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल अंब की ग्राम पंचायत चौआर से मणिमहेश यात्रा पर गई दो महिलाओं के परिजनों की चिंता अब राहत में बदल गई है। पंचायत की जीवन ज्योति और बबली शर्मा शुक्रवार को आठ अन्य महिलाओं के साथ यात्रा पर गई थीं, लेकिन बीते कई दिनों से उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।जीवन ज्योति के पति दीपेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार को चंबा जिला में बारिश व भूस्खलन की सूचना मिलने के बाद उन्होंने रविवार को सवारियां लेकर गए ड्राइवर सुखदेव से संपर्क किया। ड्राइवर ने बताया कि बाकी यात्री लौट आए हैं, लेकिन जीवन ज्योति और बबली बेस कैंप तक नहीं पहुँचीं। इस पर परिजनों ने विधायक सुदर्शन सिंह बबलू से सहायता की गुहार लगाई।दीपेंद्र शर्मा ने कहा कि जब विधायक ने विधानसभा में इस समस्या को उठाया तो उनके मन में उम्मीद जगी। इसके बाद विधायक सुदर्शन बबलू ने लगातार उनसे 2-3 बार संपर्क बनाए रखा। देर रात दीपेंद्र को भरमौर के SDM का फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनकी पत्नी सुरक्षित हैं और भरमौर में मौजूद हैं।दीपेंद्र ने अपनी पत्नी से फोन पर बात कर ली है और राहत की साँस ली है। उन्होंने इसके लिए विधायक सुदर्शन सिंह बबलू का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी तत्परता से ही आज परिवार को यह सुखद समाचार मिला है।