Himachal Pradesh
3 अप्रैल को ऊना में होगा जनमंच, सरवीण चौधरी होंगी मुख्यतिथिः एडीसी
3 अप्रैल को ऊना में होगा जनमंच, सरवीण चौधरी होंगी मुख्यतिथिः एडीसी
जनमंच की तैयारियों पर एडीसी डॉ. अमित शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक
ऊना, 26 मार्च: ऊना विस क्षेत्र में इस बार जनमंच का आयोजन 3 अप्रैल 2022 को किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी। यह जानकारी जनमंच के आयोजन से संबंधित तैयारियों पर बुलाई गई बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने दी।
एडीसी ने बैठक में कहा कि इस बार जनमंच कार्यक्रम का आयोजन डिफेंस अकादमी ऊना, नजदीक आरटीओ कार्यालय मैदान में किया जाएगा, जिसमें नगर परिषद ऊना के सभी 11 वार्डों के साथ-साथ ग्राम पंचायत अरनियाला अप्पर व लोअर, रामपुर, मलाहत व टब्बा पंचायतों के लिए रखा गया है। डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि जनमंच में नगर परिषद ऊना के साथ-साथ चिन्हित की गई इन्हीं पंचायतों की शिकायतों व समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि सोमवार से प्री-जनमंच गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को सरकार के माध्यम से संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिल सके और पात्र व्यक्तियों तक उन कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाा जा सके। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि वह प्री-जनमंच में भाग लें तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें।
इस अवसर पर पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।