
चंबा, 25 अगस्त।जिले में 24 अगस्त को हुई भारी बारिश के कारण चंबा नगर और भरमौर उपमंडल की संचार सेवाएं गंभीर रूप से प्रभावित हो गई हैं। इसी को देखते हुए संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ) ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश जारी किए हैं कि चंबा नगर और भरमौर उपमंडल (जिला चंबा) में इंट्रा-सर्किल रोमिंग (ICR) सुविधा तुरंत प्रभाव से शुरू की जाए।यह सुविधा 1 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक या आगे के निर्देशों तक लागू रहेगी। इससे सभी उपभोक्ताओं को किसी भी नेटवर्क का उपयोग करने की अनुमति होगी ताकि आपदा की स्थिति में संचार बाधित न हो।निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि यह व्यवस्था टॉप प्रायोरिटी पर लागू की जाए और इसका लाभ क्षेत्र में मौजूद सभी रोमर्स को भी मिलेगा।

📌 उल्लेखनीय है कि लगातार हो रही बारिश से चंबा जिले के कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है और संचार व्यवस्था ठप होने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।क्या आप चाहेंगे कि मैं इसे अख़बार की संक्षिप्त हेडलाइन शैली में भी लिख दूं, जैसे पहली पंक्ति ही असरदार हेडलाइन बने?