Himachal Pradesh
ऊना:स्क्यिोरिटी गार्ड के 650 पदों के लिए साक्षात्कार 15 से 18 दिसंबर तक
स्क्यिोरिटी गार्ड के 650 पदों के लिए साक्षात्कार 15 से 18 दिसंबर तक
ऊना, 13 दिसंबर – इंडैक्टिव स्क्यिोरिटी फन्क्शन प्राईवेट लिमिटिड शिमला द्वारा स्क्यिोरिटी गार्ड के 650 पद अधिसूचित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी, ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदो ंके लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास और आयु सीमा 20 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि इन पदो ंके लिए उप रोजगार कार्यालय बंगाणा में 15 दिसंबर को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा जबकि उप रोजगार कार्यालय अंब में 16 दिसंबर को प्रातः 10 बजे, उप रोजगार कार्यालय हरोली में 17 दिसंबर को प्रातः 10 बजे और जिला रोजगार कार्यालय, ऊना में 18 दिसंबर को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 10 हजार रुपये वेतन के अलावा इपीएफ, इएसटी और रहने व खाने की निशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक पुरुष आवेदक अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, आधार नंबर और पासपोर्ट साईज फोटो के साथ निर्धारित तिथियों को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा व दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 8221862918 पर संपर्क किया जा सकता है।
महिला आईटीआई में फैशन डिजाईन टैकनाॅलोजी की रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु स्पाॅट राउंड 31 दिसंबर तक
ऊना, 13 दिसंबर – राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए फैशन डिजाईन टैकनाॅलोजी की रिक्त सीटों के प्रवेश हेतु 31 दिसंबर तक स्पाॅट राउंड प्रवेश करवाया जा रहा है। स्पाॅट राउंड में आॅनलाइन प्रवेश पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी आईटीआई के प्रधानाचार्य बी.एस. ढिल्लों ने दी।
उन्होंने बताया कि आॅनलाइन एडमिशन पोर्टल पंजीकृत अभ्यार्थी रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु संस्थान स्तर पर व्यक्तिगत रूप से प्रवेश प्रक्रिया के लिए शैक्षणिक दस्तावेज व पहचान पत्र सहित पहंुचना सुनिश्चित करें। प्रवेश हेतु एप्लीकेशन फार्म दैनिक आधार पर प्रातः 9.00 बजे से 12.30 बजे तक लिए जाएंगे, तत्पश्चात मैरिट लिस्ट बनाई जाएगी, दोपहर 2.30 बजे मैरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। प्रवेश मिलने की स्थिति में प्रशिक्षणार्थी को सभी प्रकार के शुल्क उसी समय जमा करवाने होंगे। रिक्त सीटों पर सम्वन्धित संस्थान से दूरभाष मोबाईल न0ः 94595-71561, 98820-67229, 98829-88557 द्वारा भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।