हिमाचल में कोविड बंदिशे: डी सी ऊना ने किए नए आदेश जारी
कोविड बंदिशों की अवधि 31 जनवरी सुबह 6 बजे तक बढ़ी
ऊना, 25 जनवरी – कोविड महामारी के बढ़ते मामलों कोे ध्यान में रखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लगाई गई बंदिशों की अवधि को 31 जनवरी सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है। इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने कहा कि कोविड महामारी के फैलाव की राकथाम के लिए यह बंदिशें 24 जनवरी सुबह 6 बजे तक लगाई गई थीं लेकिन महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इन बंदिशो को 31 जनवरी तक यथावत लागू रखने का फैसला लिया गया और इस बारे राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
डीसी ने बताया कि इस दौरान गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन भी कोेविड अनुरुप व्यवहार और सुरक्षा प्रोटोकाॅल के तहत किया जाएगा। समारोह के आयोजन के लिए खुले अथवा बाहरी क्षेत्रों क्षमता के 50 प्रतिशत तक की उपस्थिति की अनुमति होगी।