
Watch Video
https://www.facebook.com/share/v/19vFB7uHqm
ऊना। उपमंडल की अप्पर अंदौरा पंचायत के गंभीर बीमारी से जूझ रहे हरमन की मदद के लिए लोगों का सहयोग निरंतर जारी है। ज़िले के अलग-अलग हिस्सों से लोग आगे आकर आर्थिक और सामाजिक सहारा प्रदान कर रहे हैं।इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राघव राणा हरमन के घर पहुंचे और 51,000 रुपये की आर्थिक सहायता के साथ-साथ घर के लिए दो सोलर लाइटें भेंट कीं। वहीं, एनएसयूआई इकाई के पदाधिकारियों ने भी 20,000 रुपये एकत्र कर हरमन के इलाज के लिए सौंपे।इस मौके पर राघव राणा ने जनता से हरमन की मदद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि गगरेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश कालिया ने हरमन के इलाज के मुद्दे को विधानसभा में उठाया, जिस पर मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से पूरा खर्च वहन करने का आश्वासन दिया है।राघव राणा ने कहा कि सोमवार सुबह ही उनकी विधायक राकेश कालिया से चर्चा हुई थी, जिसमें सरकार द्वारा दी जाने वाली मदद की जानकारी दी गई। समाज सेवा में हमेशा सक्रिय रहने वाले राणा जरूरतमंदों के साथ खड़े रहने के लिए जाने जाते हैं।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमन जसवाल, अप्पर अंदौरा पंचायत के प्रधान हरभजन सिंह, उपप्रधान शमशेर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पंचायत प्रधान हरभजन सिंह ने राघव राणा और हरमन की मदद करने वाले सभी सहयोगियों का दिल से आभार व्यक्त किया।