Himachal Pradesh
हिमाचल सरकार का बड़ा फैंसला ,बोर्ड कक्षा को छोड़कर प्रमोट होंगे नौवीं और 11वीं कक्षा के हजारों विद्यार्थी, निर्देश जारी
परीक्षाएं नहीं देने वाले विद्यार्थी नहीं किए जाएंगे प्रमोट
पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थी भी होंगे प्रमोट
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नॉन बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया गया है। प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस सबंध में लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौवीं और 11वीं कक्षा के हजारों विद्यार्थी बिना परीक्षा परिणाम के आधार पर अगली कक्षाओं में प्रमोट किए जाएंगे। कोरोना संकट के चलते प्रदेश सरकार ने लगातार दूसरे वर्ष भी परीक्षाओं में विद्यार्थियों को फेल नहीं करने का फैसला लिया है।