घंगरेट पंचायत हुई कोरोना मुक्त,प्रधान वीरेन्द्र शर्मा की जागरूकता से गांव में आए कोरोना के कम केस
घघरेन्ट पंचायत हुई कोरोना मुक्त,प्रधान वीरेन्द्र शर्मा की जागरूकता से गांव में आए कोरोना के कम केस।
भरवाईं 3जून:
चिंतपूर्णी विधानसभा की घघरेन्ट पंचायत में गांव के प्रधान वीरेन्द्र शर्मा की जागरूकता के चलते गावं में कोरोना के सबसे कम केस देखने को मिले हैं।यही नहीं गांव में जो एक्टिव केस थे वो भी अब रिकवर हो चुके हैं जिसके चलते घघरेन्ट गांव एक तरह से कोरोना मुक्त हो चुका है।कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते जंहा प्रदेश के हर गांव में कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी पहुंची और गावों में ही कई लोग इस बीमारी के कारण मौत का ग्रास भी बने।लेकिन प्रधान वीरेन्द्र शर्मा व आशा वर्कर शीला देवी की सूझबूझ ने गावों के लोगों को जंहा कोरोना बीमारी को लेकर लगातार जागरूक किया और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने को लेकर गांव के लोगों को प्रेरित किया यही कारण है की इस गांव में कोरोना बीमारी ज्यादा नहीं फैली।प्रधान वीरेन्द्र शर्मा की सतर्कता जागरूकता और होशियारी से गावं में कोरोना के सिर्फ पांच ही केस आए वो भी अब रिकवर हो चुके हैं।गावं के प्रधान जंहा लोगों को खुद मास्क लगाने और सेनेटाइजर का अच्छे तरीके से इस्तेमाल करने के लिए लोगों के बीच में जाकर कहते रहे हैं वंही अपनी पंचायत को भी समय समय पर सेनेटाइज करवाया।यही नहीं प्रधान वीरेन्द्र शर्मा ने गावों के लोगों को वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाने को लेकर भी पूरी तरह से प्रेरित किया उन्होंने खुद अपनी गाड़ी में बैठाकर जरूरतमंदों व बुजर्गों को
शीतला अस्पताल पहुंचाकर वैक्सीन लगवाई।जिस कारण गाँव में सिर्फ45साल के ऊपर सभी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और जैसे18साल से ऊपर उम्र के लोगों की वैक्सीन डोज आएगी गावों के युवाओं को भी वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरुक किया जाएगा।वंही छः जून को घघरेन्ट में हर परिवार के एक सदस्य के कोरोना टेस्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर सैम्पलिंग की जाएगी जिसको लेकर प्रधान ने बताया कि उनके गांव के लोग सैम्पलिंग को लेकर पूरी तरह से तैयार है।गांव के प्रधान वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि पूरी पंचायत के प्रतिनिधियों व गावों के लोगों के सहयोग से घघरेन्ट गांव में कोरोना केस कम आने का कारण रहा है।गांव के लोगों ने भी पूरी तरह से जागरूक होकर कोरोना बीमारी को अपने गांव में बढ़ने नहीं दिया।प्रधान ने बताया गांव में वैक्सीन को लेकर गांव में सात कैम्प भी गांववासियों की सुविधा के स्वास्थ्य विभाग को कहकर लगवाए गए।उन्होंने बताया कि घघरेन्ट में कोरोना टेस्ट को लेकर होने वाली सैम्पलिंग के लिए पंचायत ने पूरी तैयारी कर ली है और लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह भी है।