Himachal Pradesh

15 अगस्त तक अवश्य लगवा लें कोविड वैक्सीन की पहली डोज़, लगेंगे वि

15 अगस्त तक अवश्य लगवा लें कोविड वैक्सीन की पहली डोज़, लगेंगे विशेष कैंपः डीसी 
पंचायत स्तर पर लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप, पंचायत टास्क फोर्स करेगी लोगों को प्रेरित
ऊना (9 अगस्त)- जिला ऊना में 15 अगस्त तक कोविड वैक्सीनेशन की शत-प्रतिशत डोज़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह बात उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कोविड टीकाकरण पर बुलाई गई विशेष बैठक की समीक्षा करते हुए कही।

जिलाधीश ने कहा कि जिला ऊना में 15 अगस्त तक कुल 4.03 लाख व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन को पहली खुराक लगाने का लक्ष्य रखा गया है तथा 8 अगस्त तक 3,20,648 व्यक्तियों को डोज़ दी जा चुकी है। बाकी बचे हुए पात्र व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगाने के लिए पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों में पंचायत टास्क फोर्स की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि, पंचायत सचिव, आशा कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी वर्कर्स पहली डोज़ से वंचित व्यक्तियों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेंगे। वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।

????????????????????????????????????
राघव शर्मा ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ से वंचित व्यक्तियों की सूची मंगलवार तक शाम तक तैयार करने के निर्देश दिए। यह सूची पंचायत प्रतिनिधियों के साथ साझा की जाएगी और उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर कैंप में लाया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि कैंप लगाने से दो दिन पूर्व वैक्सीनेशन कैंप के स्थान चयनित करें ताकि समय रहते उनका प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा सके। डीसी ने कहा कि सही समय पर वैक्सीनेशन कैंप की सूचना मिलेगी तो अधिक से अधिक लोग कैंप का लाभ उठा पाएंगे तथा लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा। शहरी क्षत्रों में पात्र व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी।
बैठक में एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, डॉ. निखिल, सभी एसडीएम, सभी बीडीओ व बीएमओ उपस्थित रहे।
जिला में 18 प्लस के नागरिकों का 52 केंद्रों पर होगा कोविड टीकाकरण
ऊना, 9 अगस्त: जिला में मंगलवार 10 अगस्त को 52 केन्द्रों पर 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारीए ऊना डाॅ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि राधा स्वामी सतसंग घर ललड़ी, सीएचसी हरोली, सीएचसी भदसाली, सीएचसी दुलैहड़, पीएचसी पंजावर, पीएचसी बढे़ड़ा, पीएचसी बाथड़ी, पीएचसी सलोह, पीएचसी कुठारबीत, पंचायत घर सैंसोवाल, जीपीएस बाथू, जीपीएस खड्ड, एचएससी सिंगां, राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, जीडीसी दौलतपुर चैक, पीएचसी मरबाड़ी, पीएचसी बढे़ड़ा राजपूतां, रावमापा भंजाल, जीपीएस बसदेहड़ा, रावमापा बाल संतोषगढ़, रावमापा चलोला, पीएचसी देहलां, एचएससी जखेड़ा, एचएससी जनकौर, एचएससी कोटला कलां, एचएससी कोटला खुर्द, एचएससी रैंसरी, एचएससी लमलैहड़ी, एचएससी भडोलियां कलां, राधा स्वामी सत्संग घर ऊना मलाहत रोड़, राधा स्वामी सत्संग घर अंब, सीएचसी धुसाड़ा, पीएचसी अरकोट, पीएचसी चरूडू, पीएचसी शिवपुर,  चक्क सराये, एचएससी चैवार, एचएससी अंदौरा, एचएससी ठ्ठल, एचएससी  सलोई, एचएससी  नेहरी, एचएससी  लोहारा, एचएससी  टकारला, नानक दरबार मैड़ी, सीएचसी बंगाणा, सीएचसी थानाकलां, पीएचसी सोहारी टकोली, पीएचसी रायपुर मैदान, पीएचसी चमियाड़ी, पीएचसी लठियाणी, एचएससी चुगाठ व एचएससी पिपलू में 18 प्लस आयु वर्ग के युवाओं का कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
कौशल विकास भत्ता योजना का लाभ उठाये लाभार्थी: अनीता गौतम
ऊना, 9 अगस्त:  जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में व्यावसायिक विषय के साथ 10वीं, 11वीं व 12वी की शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों एवं उनके अभिभाब्को को सूचित किया जाता है कि व्यावसायिक बिषय के विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही कौशल विकास भत्ता योजना का लाभ ले सकते है बशर्त की वह इस योजना के अंतर्गत योग्यताओं को पूर्ण करते हांे।
अनीता गौतम ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रति माह एक हजार रुपये व दिव्यांग श्रेणी के लिए एक हजार पांच सौ रूपए भत्त्ता दिया जाता है। उन्होंने बताया कि 16 वर्ष से उपर के विद्यार्थी व्यावसायिक बिषय के साथ शिक्षा प्राप्त कर रहे है और जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय दो लाख से कम है वह इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी रोजगार कार्यलय में अपना पंजीकरण करवाकर कौशल विकास भत्ता योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!