
ऊना, 26 जुलाई. नवरात्र मेले के दौरान चिंतपूर्णी मार्ग पर बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि शनिवार और रविवार को शाम 5 बजे के बाद गगरेट क्षेत्र में एकतरफा (वन-वे) यातायात व्यवस्था लागू रहेगी, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी आवाजाही के बीच यातायात सुचारू रखा जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि नवरात्र के दिनों में लगभग 90 प्रतिशत यातायात पंजाब की ओर से होशियारपुर–गगरेट मार्ग से मुबारकपुर होते हुए चिंतपूर्णी की तरफ बढ़ता है। सामान्य दिनों में यह यातायात नियंत्रित रहता है, लेकिन सप्ताहांत पर श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। इसी समस्या के समाधान के लिए यह विशेष व्यवस्था लागू की जा रही है।
*ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था*
इस व्यवस्था के तहत पंजाब की ओर से आने वाले श्रद्धालु पहले की तरह गगरेट मार्ग से ही चिंतपूर्णी पहुंचेंगे, जबकि लौटते समय मुबारकपुर से झलेड़ा–ईसपुर होकर होशियारपुर की ओर भेजा जाएगा, ताकि मंगुवाल और चौवाल में जाम की स्थिति से बचा जा सके। हिमाचल प्रदेश पंजीकरण वाले स्थानीय वाहनों को इस डायवर्जन से छूट दी जाएगी। यह व्यवस्था केवल शनिवार और रविवार को शाम 5 बजे के बाद ही लागू होगी ताकि दिन के समय यातायात या धार्मिक गतिविधियों में किसी प्रकार का व्यवधान न हो और शाम के समय जाम की समस्या से राहत मिल सके।
डीसी ने कहा कि इस अस्थायी व्यवस्था का उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करना और जाम की समस्या को समाप्त करना है। इसके लिए सड़क मार्ग पर संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे और मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं और आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने और प्रशासन को सहयोग देने की अपील की है।