प्रशांत शर्मा
अंब (ऊना): BMO अंब डॉ. राहुल कतना ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली ब्लास्ट जांच से जुड़ी वह वायरल सोशल मीडिया पोस्ट, जिसमें किसी डॉक्टर को “चिंतपूर्णी, ऊना” का बताया जा रहा है, पूरी तरह गलत और भ्रामक है।
डॉ. कतना ने बताया कि वास्तविक जानकारी इससे बिल्कुल अलग है। यह मामला पठानकोट स्थित व्हाइट मेडिकल कॉलेज से जुड़े एक चिकित्सक से संबंधित रिपोर्टों पर आधारित है। यही कॉलेज लगभग चार वर्ष पहले ‘चिंतपूर्णी मेडिकल कॉलेज’ के नाम से जाना जाता था, इसलिए नाम की समानता के कारण भ्रम फैल रहा है।

