आयुष निदेशालय शिमला में ओएसडी का पदभार ग्रहण करने पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रम आदित्य गौतम को चिंतपूर्णी विकास समिति ने दी बधाई
आयुष निदेशालय शिमला में बतौर ओएसडी का पदभार ग्रहण करने पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रम आदित्य गौतम को चिंतपूर्णी विकास समिति ने बधाई दी है और उनके ऊना जिला में अपने घर पद ग्रहण करने के बाद पहली बार पहुंचने पर भेंट स्वरूप राम दरबार एवं माता चिंतपूर्णी की चुनरी देकर उनका हार्दिक स्वागत किया गया। उनकी इस नियुक्ति से पूरे क्षेत्र में प्रसन्नता की लहर छा गई है।
चिंतपूर्णी विकास समिति के मुख्य संस्थापक प्रोफेसर के०सी० सूद एवं अश्वनी कुमार धीमान, अध्यक्ष-शादी लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंदर शर्मा,सचिव- मनोज कौशिक, कोषाध्यक्ष- अधिवक्ता रीतेश पलियाल एवं आई०टी० संयोजक- नीरज नाथ, रतन चंद, प्रशांत शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य, आयुष मंत्री डॉ. राजीव सहजल व स्थानीय विधायक बलबीर चौधरी का धन्यवाद किया है।
इस अवसर पर अश्विनी धीमान ने बताया कि वरिष्ठ एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष डॉ० विक्रम आदित्य गौतम जी जिला सिरमौर व ऊना के विभिन्न आयुर्वेदिक केंद्रों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं । वही आयुर्वेदिक संगठन के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए चिकित्सकों के पक्ष में आवाज उठाते रहें हैं । और आरोग्य भारती संस्था में लंबे समय तक अपनी सेवाएं भी दे चुके हैं। ऐसे में हिमाचल प्रदेश आयुष निदेशालय में इनका विशेष कार्यकारी अधिकारी (ओ० एस० डी०) नियुक्त होना ऊना जिला व प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से डॉ. विक्रमादित्य गौतम जी
डॉक्टर विक्रमादित्य गौतम एक कर्मठ जुझारू, ईमानदार और समर्पित अधिकारी है ऐसे में विभाग में उन्हें नया दायित्व मिलने व उनके कार्य अनुभव से आयुष निदेशालय लाभ प्राप्त करेगा ओर तेजी के साथ आगे बढ़ेगा।