Himachal Pradesh
15 मार्च से पीएचसी व एचएससी में लगना शुरू होंगे कोविड वैक्सीनः डीसी ऊना ; वैक्सीन लगवाने के लिए अपना मोबाइल फोन तथा आधार कार्ड साथ लाएं
ऊना (10 मार्च)- कोरोना के विरुद्ध टीकाकरण अभियान 15 मार्च से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा स्वास्थ्य उप केंद्र स्तर पर लगना आरंभ हो जाएंगे। यह जानकारी आज उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कोविड वैक्सीनेशन अभियान पर बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
डीसी ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल के साथ-साथ जिला ऊना के सभी सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण पहले से जारी है तथा अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा स्वास्थ्य उप केंद्र पर भी टीके लगाने की सुविधा मिलेगी। इस प्रकार जिला में कुल 138 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान शुरू होगा। उन्होंने कहा कि कोविड का टीका लगवाने के लिए कोविन वेबसाइट पर पंजीकरण अनिवार्य है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मंगलवार के दिन टीके लगेंगे, जिसके लिए सोमवार को केंद्र पर जाकर पंजीकरण कराया जा सकता है। जबकि स्वास्थ्य उप केंद्र पर गुरुवार को वैक्सीनेशन होगी तथा पंजीकरण बुधवार को होगा। पंजीकरण के कार्य में बीडीओ को मदद करने के निर्देश दिए गए हैं। टीकाकरण के दिन लाभार्थी को अपना मोबाइल फोन तथा आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
राघव शर्मा ने कहा कि बचे हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स भी कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्र पर आ सकते हैं तथा इसके लिए पंजीकरण करना आवश्यक नहीं है। उन्हें अपना विभागीय पहचान पत्र साथ लाना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर अब 200 लाभार्थियों को टीका दिया जा सकता है तथा स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारी कर ली है।
28 दिन बाद दूसरी डोज लेना सुनिश्चित करें
जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि लाभार्थी को 28 दिन बाद वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि वैबसाइट में तकनीकी दिक्कत की वजह से सभी लाभार्थियों तक एसएमएस नहीं पहुंच पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग फोन पर लाभार्थियों को सूचना दे रहा है, लेकिन वह स्वयं भी इस बात को सुनिश्चित करें कि दूसरी डोज़ के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचें।
उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों, आशा कार्यकर्ताओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाभार्थियों को प्रेरित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के विभिन्न रोगों के ग्रस्त व्यक्तियों को टीकाकरण केंद्र पर पहुंचाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है तथा ऐसे में वह लाभार्थियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।
टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
राघव शर्मा ने बैठक में कहा कि कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है, इसलिए टेस्टिंग भी बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि सख्ती के साथ टेस्टिंग होनी चाहिए, ताकि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हो सके। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का अर्थ यह नहीं है कि अब एहतियात की आवश्यकता नहीं है। दवाई के साथ-साथ हमें मास्क पहनाना व हाथों की सफाई सुनिश्चित करनी होगी, ताकि वायरस से बचा जा सके।
बैठक में सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा, डॉ. निखिल, सभी एसडीएम, सभी बीएमओ तथा बीडीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मैड़ी मेले में कोविड नियमों की होगी सख्ती से पालना, 72 घंटे तक पुरानी रिपोर्ट ही मान्य
मैड़ी मेले के दौरान मालवाहक वाहनों में आने वालों की हिमाचल में नो एंट्री
ऊना, (10 मार्च) – डेरा बाबा बड़भाग सिंह में 21 से 31 मार्च तक चलने होने वाले होली मेला के प्रबंधों को लेकर खंड विकास कार्यालय अंब के समिति हॉल में समीक्षा बैठक का आयेाजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि होली मेला के आयोजन को लेकर एडीसी ऊना को मेला अधिकारी जबकि एसडीएम अंब को अतिरिक्त मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान झंडे की रस्म 28 मार्च को प्रातः 8 बजे और प्रसाद 30 व 31 मार्च की मध्यरात्रि 2 बजे वितरित किया जाएगा।
डीसी राघव शर्मा ने बताया कि मेला क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस एवं होमगार्ड के लगभग 1800 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, जिनमें 800 पुरुष व 125 महिला पुलिस कर्मी तथा 750 होमगार्ड के जवान शामिल रहेंगे और मेला क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेला अवधि के दौरान 3 क्रेन तैनात रहेंगी जिनमे से एक हाईवे पर और दो पार्किंग प्वाईंट पर उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा एक अग्निशमन वाहन भी तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में दुकान अतिक्रमण न करें, ताकि श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
डीसी ने कहा कि ट्रकों, ट्रैक्टर-ट्रॉली व ट्रालों में सवारियों ढोने पर प्रतिबंध रहेगा। ऐसा करने वाले वाहन मालिकों पर हिमाचल प्रवेश द्वार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और आगे नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रवेश द्वार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शटल बसें लगाई जाएंगी। इसके लिए एचआरटीसी के अन्य डिपुओं से 20 अतिरिक्त बसें मंगवाई गई है।
डीसी ने बताया कि मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए मेला अवधि के दौरान 200 अस्थाई शौचालय स्थापित किए जाएंगे और 200 सफाई कर्मियों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में प्लास्टिक व पॉलीथीन के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने जल शक्ति विभाग और विद्युत विभाग को पेयजल और विद्युत की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए तीन टेंकर लगाए जाएंगे और जल शक्ति विभाग द्वारा जल स्रोतों की क्लोरिनेशन के साथ-साथ चिन्हित स्रोतों से ही जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
कोविड नियमों की होगी सख्ती से अनुपालना
डीसी राघव शर्मा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। मास्क के प्रयोग, हाथों की स्वच्छता और संपूर्ण मेला क्षेत्र में दो गज की दूरी के मानकों को सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला क्षेत्र में पहुंचने से 72 पूर्व मान्यता प्राप्त लेबोरेटरी द्वारा जारी कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि इस बारे पंजाब व हरियाणा राज्यों के समस्त उपायुक्तों से पत्राचार भी किया गया है।
डीसी ने बताया कि मेला क्षेत्र मे चार एलोपैथिक व 2 आयुर्वेदिक मैडिकल पोस्ट खोली जाएंगी। इसके अलावा किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में मरीजों को ले जाने के लिए एक एंबुलैंस नैहरी और एक मैड़ी में उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष बीडीसी अंब सुनीता कुमारी, एडीसी ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा, एसपी ऊना अजित सेन ठाकुर, एएसपी विनोद कुमार धीमान, डीएसपी अंब सृष्टि पांडे, डीएफएससी विजय सिंह हमलाल, एसडीएम अंब मनेश कुमार यादव, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेश कुमार शर्मा, डॉ अजय अत्री, बीडीओ अंब जोगिन्द्र शर्मा, बीएमओ अंब राजीव गर्ग और मैड़ी के गुरुद्वारों व धार्मिक स्थलों के प्रबंधक व प्रभारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कृषि विभाग ने पंडोगा में कृषकों को दी योजनाओं की जानकारी
ऊना, 10 मार्च: हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत गांव पंडोगा में आज कृषि विभाग द्वारा किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हिमाचल उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने लगभग 500 किसानों को 12 सब्जियों के निशुल्क बीज व न्यूट्रीऐंट किटें वितरित की। जिनमें गर्मियों में बोई जाने वाली सब्जियों जैसे करेला, कद्दू, भिंडी, लॉकी इत्यादि के बीज शामिल हैं।
प्रो. राम कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानूनों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि इन कानूनों से किसानों को लाभ मिलेगा। इससे किसान पूरे देश में कहीं भी अपनी फसल को बेच सकेंगे। उन्होंने बताया कि कुछ लोग किसानों को भड़का रहे हैं कि सरकार फसल पर एमएसपी हटा देगी, किसानों की जमीनें कंपनियां हड़प लेंगी। उन्होंने बताया कि नये कानूनों में एमएसपी पहले की तरह ही रहेगा और किसान की जमीन किसान के पास ही रहेगी।
प्रो. राम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुना करना चाहते हैं ताकि उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हो। उन्होंने बताया कि नये कृषि विधेयक लागू होते हैं तो किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और भारत का किसान आत्मनिर्भर बनेगा। राम कुमार ने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषि विभाग की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें ताकि हर किसान तक सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पहुंच सके और किसान इनका लाभ उठा सके।
शिविर में कृषि उपनिदेशक डाॅ अतुल डोगरा ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही जिला कृषि अधिकारी डाॅ संतोष शर्मा ने किसानों से इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विषयवाद विशेषज्ञ डाॅ लेखराज संधू, खंड परियोजना प्रबंधक जायका डाॅ वीरेंद्र बग्गा, कृषि विकास अधिकारी सौरभ शर्मा, पंडोगा के प्रधान गुलबिंद्र सिंह गोल्डी, किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सतीश ठाकुर, आत्मा प्रोजेक्ट के चेयरमेन एवं पंचायत प्रधान लोअर बढेड़ा लवली, पंचायत प्रधान भैणी खड्ड अश्वनी सोंखला, पूर्व प्रधान भदसाली जसबिंद्र गोगा, रक्षा देवी सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।