Himachal Pradesh

26 मई तक बढ़ाया गया हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू; हफ्ते में दो दिन खुलेंगी

ब्रेकिंग न्यूज: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में शनिवार को अहम निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू को 26 मई सुबह 7 बजे तकबढ़ाया गया है। इससे पहले कोरोना कर्फ्यू 17 मई सुबह 6 बजे तक लगाया गया था। हिमाचल प्रदेश में करोना कर्फ्यू की अवधि अब 26 मई 2021 तक बढ़ा दी गई है।; हफ्ते में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार  खुलेंगी सीमेंट की दुकानें, शराब की दुकानें अभी बंद रहेंगी।

शिमला 15 मई, 2021

 

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गई और कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि पर चिंता व्यक्त की। इस वायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए मंत्रिमण्डल ने पूरे प्रदेश में कोरोना कफ्र्यू को 26 मई, 2021 को प्रातः 6 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया।

 

बैठक में कामगार और श्रमिकों के पलायन को रोकने के लिए निर्माण सामग्री से सम्बन्धित सभी दुकानों को सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को तीन घण्टे के लिए खुला रखने का निर्णय लिया गया।

 

मंत्रिमण्डल ने सभी चिकित्सा महाविद्यालयों, क्षेत्रीय, आॅंचलिक अस्पतालों और 200 से अधिक बिस्तरों की क्षमता वाले अस्पतालों को शव वाहन किराए पर लेने की अनुमति प्रदान की। बैठक में यह भी निर्णय लिया कि वन विभाग वन अधिकार लागू क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मृतकों के दाह संस्कार के लिए निःशुल्क लकड़ी उपलब्ध करवाएगा और वन निगम अन्य क्षेत्रों में लकड़ी उपलब्ध करवाएगा। सभी नगर निगमों को शव वाहन किराए पर लेने की अनुमति होगी।

 

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी विवाह के लिए मैरिज पैलेस, सामुदायिक हाॅल, टेंट हाउस, आउटसाइड कैटरिंग और डीजे/बैंड को किराये पर लेने की अनुमति नहीं होगी। विवाह कार्यक्रम केवल घरों या न्यायालय में 20 लोगों की पाबंदी के साथ ही सम्पन्न होंगे। विवाह कार्यक्रम के दौरान बारात की भी अनुमति नहीं होेगी।

 

मंत्रिमण्डल ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति की भी समीक्षा की और निर्णय लिया कि प्रत्येक मंत्री 15 दिनों की समयावधि में सम्बन्धित विभाग के लिए मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा करेंगे और तीन माह के भीतर मुख्यमंत्री की सभी घोषणाओं का कार्यान्वयन आरम्भ करना सुनिश्चित करेंगे।

 

मंत्रिमण्डल ने प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणियों के 219 पदों को अनुबंध आधार पर भरने को स्वीकृति प्रदान की।

 

मंत्रिमण्डल ने लोगों की सुविधा के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चम्बा में 20 करोड़ रुपये की लागत से सी.टी. स्कैन 128 स्लाइस और एम.आर.आई. 1.5 टेस्ला मशीनों को खरीदने की भी स्वीकृति प्रदान की।

 

मंत्रिमंडल ने श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नेरचैक मंडी के मेक शिफ्ट कोविड-19 अस्पताल का निष्पादन करने वाली एंजेसी को लोगों की सुविधा के लिए अस्पताल में एक लेवर रूम और एक आॅपरेशन थियेटर आदि के निर्माण कार्य को शामिल करने करने के लिए कार्योतर स्वीकृति प्रदान करने का अनुमोदन किया।

 

बैठक में जिला मण्डी के सरत्यौला में स्वास्थ्य उप-केन्द्र खोलने और इसके संचालन के लिए आवश्यक पदों के सृजन का भी निर्णय लिया गया।

 

मंत्रिमण्डल ने आम जन की सुविधा के लिए मण्डी जिला की सुन्दरनगर तहसील के धनोटू में नए विश्राम गृह के निर्माण को स्वीकृति दी।

 

 Shimla 15th May, 2021

 

HP Cabinet decisions

 

The meeting of State Cabinet held here today under the chairmanship of Chief Minister Jai Ram Thakur reviewed the Covid-19 situation in the State and expressed concern over the sharp surge in number of Covid-19 cases in the State. Thus, in order to break the virus chain, the Cabinet decided to extend the Corona Curfew in the whole State till 6 am on 26th May, 2021.

It was decided that in order to ensure check exodus of labourers and workers all the shops dealing with construction materials would also remain open on Tuesday and Friday in a week for three hours.

The Cabinet also decided to allow hiring dead body vans to all the Medical Colleges and Zonal and Regional Hospitals and hospitals with bed capacity of 200 and above. It also decided that forest department would provide free wood for cremation of corona deceased where forest rights are enforced and forest corporation would provide fuel wood in other areas. All the MCs would be allowed to hire dead body vans.

The Cabinet also decided that no marriages would be allowed to hire marriage palaces, community halls and tent houses and outside catering and DJ/Band. Marriage would be only held in houses or Courts with the restriction of 20 persons. There will also be no procession of Barat.

The Cabinet also reviewed the progress in CM announcements and decided that every Minister would review the Chief Minister’s announcements of their respective departments within 15 days and implementation work on these should be started within three months.

The Cabinet gave its consent to fill up 219 posts of different categories on contract basis under National Health Mission in the State to provide better health care facilities to the people.

The Cabinet also gave its nod to procure CT Scan 128 slice and MRI 1.5 Tesla Machines worth Rs. 20 crore in Pandit Jawahar Lal Nehru Government Medical College, Chamba to facilitate the people.

It accorded its approval its ex post-facto permission to the executing agency of Makeshift Covid-19 Hospital at Shri Lal Bahadur Shastri Government Medical College, Ner Chowk Mandi to include construction of one labour room and one operation theatre etc. to facilitate the people.

It also decided to open Health Sub Centre at Sartyaula in Mandi district alongwith creation of requisite posts to man the Sub Centre.

The Cabinet gave its nod to construct new Rest House at Dhanotu in Sundernagar tehsil of Mandi district to facilitate the general public.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!