Himachal Pradesh
विस चुनावों में कांग्रेस पांचों खाने चित्तः कंवर
विस चुनावों में कांग्रेस पांचों खाने चित्तः कंवर
ऊना, 17 मार्चः ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि पांच राज्यों के विस चुनावों में कांग्रेस पांचों खाने चित्त हुई है। आज डोहगी में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के उपचुनावों में चार सीटें जीत कर मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे कांग्रेस के 12 नेताओं का उत्साह समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में से चार में भाजपा ने मिशन रिपीट को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया है और कांग्रेस को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने चार राज्यों में भाजपा को पुनः सत्ता सौंप कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर मुहर लगा दी है और उनके नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया है।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी विस चुनाव आने वाले हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिशन रिपीट को पूरा करने के लिए कमर कस ली है। भाजपा मिशन को पूरा करने की कार्ययोजना तैयार कर रही है और कार्यकर्ता प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे और मिशन रिपीट को पूरा करेंगे।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पिछले चार साल में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की अनेकों उपलब्धियां रही हैं। वृद्धावस्था पेंशन की आयु 60 वर्ष की गई है, कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को वित्तीय लाभ दिए गए हैं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व पंचायत चौकीदारों सहित अनेकों श्रेणियों में मानदेय बढ़ाया गया है। इसके अतिरिक्त उज्ज्वला योजना तथा मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत तीन-तीन गैस सिलेंडर फ्री में देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इन सभी उपलब्धियों को लोगों के बीच ले जाया जाएगा और हिमाचल प्रदेश में एक बार भाजपा की सरकार बनाई जाएगी।