मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज करेंगे ऊना के तीन ऑक्सीजन प्लांट्स का शुभारंभ
मुख्यमंत्री आज करेंगे ऊना के तीन ऑक्सीजन प्लांट्स का वर्चुअल शुभारंभ
ऊना, 12 सितंबर – मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सोमवार को दोपहर 2.35 बजे पालमपुर से ऊना जिला में 84.08 लाख रुपये की लागत से स्थापित किए गए तीन ऑक्सीजन प्लांट्स का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि डीसीएचसी पालकवाह में 23.92 लाख रुपये की लागत से 500 एलपीएम प्लांट लगाया गया है, जिससे 34 बैड को निरंतर ऑक्सीजन सप्लाई मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह प्लांट केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के सहयोग से स्थापित किया गया है।
राघव शर्मा ने कहा कि इसके अतरिक्त डीसीएचसी हरोली में 22.60 लाख रुपये की लागत से 500 एलपीएम प्लांट लगाया गया है, जिससे 50 को ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित होगी तथा यह प्लांट नेस्ले कंपनी ने लगाया है। जबकि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पीएम केयर्स फंड से 37.55 लाख रुपये खर्च कर 1000 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है, जिससे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 144 बैड को ऑक्सीजन मिल पाएगी।