
अंब ( प्रशांत शर्मा)— सिविल अस्पताल अंब के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. राजीव गर्ग को प्रमोशन मिला है। अब वे हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ट्रेनिंग सेंटर, छैव (कांगड़ा) में बतौर प्रिंसिपल सेवाएं देंगे। सोमवार को अस्पताल प्रशासन की ओर से उन्हें बधाई दी गई और विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।डॉ. गर्ग ने अंब अस्पताल में 7 साल अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान उन्होंने अस्पताल को कायाकल्प में प्रदेश भर में पहला स्थान दिलवाने, अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाकर लोगों को घर-द्वार पर जांच की सुविधा उपलब्ध करवाने, तथा अस्पताल की क्षमता 50 से बढ़ाकर 100 बेड तक करने जैसे कई सराहनीय कार्य किए।उन्होंने कहा कि अंब अस्पताल में बिताया गया समय उनके जीवन का बेहतरीन कार्यकाल रहा। साथ ही उन्होंने बताया कि यहां कार्य करने वाले डॉक्टर्स और स्टाफ ने हमेशा ही बेहतरीन सेवाएं दीं और यही कारण है कि अस्पताल लोगों की पहली पसंद बना।इस अवसर पर सीनियर मेडिकल ऑफिसर राहुल कातना, डॉ. आरुषि शर्मा, डॉ. रुपिंदर कुमार, डॉ. संदीप कुमार सहित अन्य डॉक्टर और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
