चंबा :ज़िला स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक आयोजित > विभिन्न विभागों से संबंधित लगभग 60 मामलों पर की गई विस्तृत चर्चा
ज़िला स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
उपायुक्त डीसी राणा ने की अध्यक्षता
आवास आवंटन के लिए निर्धारित नियमों का पालन बनाया जाए सुनिश्चित
4-9-14 के तहत वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए विभाग वार सूची की जाये तैयार
ज़िला मुख्यालय में अग्निशमन केंद्र भवन निर्माण के लिए चयनित होगी भूमि
विभिन्न विभागों से संबंधित लगभग 60 मामलों पर की गई विस्तृत चर्चा ।
चंबा, 19 अप्रैल
उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में ज़िला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की संयुक्त सलाहकार समिति बैठक का आयोजन आज बचत भवन चंबा में किया गया ।
बैठक में जिला कर्मचारी महासंघ द्वारा तैयार किए गए एजेंडे पर विस्तृत चर्चा के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभागों में 4-9-14 के तहत वेतन विसंगतियों को दूर करने को लेकर विभाग वार सूची तैयार करने को कहा ।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भरमौर के तहत एजेंडे में अधिक मामले होने के कारण उपायुक्त ने एसडीएम भरमौर को समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा ।
कर्मचारियों के लिए आवास आवंटन कमेटी में कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों को शामिल करने के निर्देश देते हुए उपायुक्त ने आवास आवंटन के लिए निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी दिए ।
कर्मचारी महासंघ द्वारा जिला मुख्यालय में वन विभाग से संबंधित आवास आवंटन मामले की जांच को लेकर उपायुक्त ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया ।
उन्होंने विभिन्न मंडलों में सामान्य पूल के आवासों की मरम्मत को लेकर प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश भी दिए ।
ज़िला मुख्यालय में अग्निशमन केंद्र भवन निर्माण के लिए उपायुक्त ने एसडीएम चंबा को भूमि चिन्हित करने को कहा ।
जल शक्ति वृत्त चंबा के तहत प्रस्तुत मामलों पर समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जिला स्तर पर कर्मचारियों की तैयार की जाने वाली वरिष्ठता सूची को संबंधित कर्मचारियों और अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ को दो दिन के भीतर उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए ।
जुलाहकड़ी स्थित मिनी सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को वाहन पार्किंग , साफ-सफाई से संबंधित समस्या के समाधान को लेकर डीसी राणा ने एसडीम चंबा को सभी विभागों के जिला अधिकारियों और राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मामले का समाधान करने के निर्देश दिए ।
इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित लगभग 60 मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई ।
बैठक में कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा ने किया ।
ज़िला अध्यक्ष अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अजय जरयाल ने उपायुक्त डीसी राणा का आभार व्यक्त किया ।
उन्होंने यह आग्रह भी किया कि बैठक में लिए गए निर्णय का सभी विभागों द्वारा समयबद्ध तौर पर निष्पादन किया जाए ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, ,एसडीएम भटियात बचन सिंह,एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर,एसडीम चंबा नवीन तंवर, एसडीएम तीसा गरीश सुमरा,एसडीएम भरमौर मनीष सोनी,एसडीएम सलूणी डॉ स्वाति गुप्ता, परियोजना अधिकारी एवं उपनिदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण चंद्रवीर सिंह,उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाडक, परियोजना अधिकारी गौतम शर्मा,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जीत सिंह ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कपिल शर्मा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।