Himachal Pradesh

“चलो बात करें अभियान” के तहत चिंतपूर्णी विकास समिति ने किया 28 पंचायतों में 346 कोरोना संक्रमितों से सम्पर्क

“चलो बात करें अभियान” के तहत चिंतपूर्णी विकास समिति ने अम्ब उपमंडल की ..28.. पंचायतों में 346 कोरोना संक्रमितों से सम्पर्क किया व् जरूरी सामग्री का वितरण किया गया …. क्योंकि अपनापन बांटने से कोरोना नहीं होता। 

 

जागरूकता_परामर्श_देखभाल तीन विषयों को लेकर सम्पर्क किया गया। जागरूकता के अंतर्गत मास्क का उचित प्रयोग करना , सामाजिक दूरी ,भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना और हाथों को साबुन से धोना/ सेनीटाइज करना,अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन करवाना | परामर्श के अंतर्गत कोरोना संक्रमित होने पर अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करना, योग, व्यायाम ,घर में रखी पाठ्य सामग्री जैसे मद्भगवद गीता ,रामायण इत्यादि ग्रंथों व अन्य सकारात्मक पुस्तकों का अध्ययन ,संतुलित आहार लेना, शरीर में पानी की कमी नहीं होने देना, जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से संपर्क करना | देखभाल कोरोनावायरस संक्रमित की यथासंभव सपोर्ट करना जैसे दुकान से राशन, सब्जी व अन्य जरूरत के सामान को घर पहुंचाने में मदद करना और जरूरतमंदों को राशन/दवाइयां व जरूरत का सामान मुहैया करवाना। जिसके तहत 18 कोरोना संक्रमितों को राशन मुहैय्या करवाया व दवाईयों/ऑक्सीमीटर की व्यवस्था करवाई गई।

पॉजिटिव लोगों को मानसिक रूप से मजबूत करने व समाज को इनके प्रति सकारात्मक सोच अपनाने की दी गई सलाह। इस पूरे अभियान में 35 से ज्यादा चिंतपूर्णी विकास समिति के स्वयंसेवक भाग ले रहें हैं | इस अभियान की जानकारी देते हुए चिंतपूर्णी विकास समिति के संस्थापक अश्विनी कुमार धीमान ने बताया की करोना संक्रमित व्यक्तियों के साथ बात करने के बहुत ही अच्छे अनुभव सामने आए हैं इस अभियान से उनके अंदर बीमारी को लेकर बैठा भय दूर करने और उनका मनोबल बढ़ाने के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं | इससे संक्रमित जल्दी ठीक होने की स्थिति में पहुंच रहे हैं जिन मरीजों को घर में ही आइसोलेट किया गया है|

इस अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों, पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग, आशा वर्कर्स से भी किया सम्पर्क किया जा रहा है, आवश्यकता पड़ने पर आगे भी अभियान जारी रखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!