गगरेट के युवाओं को जिला पार्षद चैतन्य शर्मा ने युवाओं को दिखाया अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच
जिला पार्षद चैतन्य शर्मा ने युवाओं को दिखाया अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच
गगरेट(ऊना)क्रिकेट की दीवानगी युवाओं को सिर चढ़कर बोलती है । यदि मैच ही प्रदेश में विश्व के खूबसूरत स्टेडियम धर्मशाला में हो तो युवाओं में क्रिकेट का जनून दोगुना हो जाता है । युवाओं का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच स्टेडियम में देखने का सपना होता है जिसे जिला पार्षद भंजाल वार्ड के सदस्य चैतन्य शर्मा ने नई पहल कर गगरेट विधानसभा के लोगों को धर्मशाला में हुए अंतरराष्ट्रीय मैच देखने का मौका दिया व क्रिकेट प्रेमियों का सपना पूरा किया इससे पहले कभी भी किसी ने इस तरह की पहल नहीं की थी।
लोगों के लिए स्टेडियम में मैच देखना एक सपना सच होने के बराबर है। इस कार्य के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में चर्चा हो रही है। चैतन्य शर्मा की इस पहल की लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं। धर्मशाला में हुए अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए लोगों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किए थे। जिसमें लकी ड्रा द्वारा गगरेट विधानसभा की हर पंचायत से एक सदस्य का चयन किया गया। इस कॉन्टेस्ट के लिए लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लकी ड्रा द्वारा चुने गए सदस्यों में बच्चे, औरतें, युवा और बुजुर्ग शामिल थे। पंचायतों से चुने सदस्यों के अलावा युवा शक्ति पराक्रम की पूरी टीम को धर्मशाला स्टेडियम में भारत बनाम श्री लंका T20 मैच दिखाया गया। मैच के दौरान अपना अनुभव साझा करते हुए युवाओं ने बताया कि चैतन्य शर्मा ने हमारा सपना सच किया है। हम ने कभी सोचा भी नही था कि हम स्टेडियम में लाइव मैच देख सकेंगे व अपने चहेते खिलाड़ियों को नजदीक से देख सकेंगे । मैच देखने आए बुजुर्गों ने बताया कि हमने तो आज तक टेलीविजन पर ही मैच को देखा था लेकिन स्टेडियम में मैच देखने का एक अपना ही आनंद आया इसके लिए चैतन्य शर्मा का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैच देखने आए बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया। इस अवसर पर कंचन, शिखा, अनुराग, चिराग, सागर चौधरी, प्रियंका, आदर्श, शशि पराशर, समीक्षा, शिवा, अमित राणा, साहिल, सुहानी ठाकुर, रमन, लाडी, अभिनव चौधरी, मोहित, सोनिया, केशव शर्मा आदि ने बताया आज के दिन को हमारी ज़िंदगी का यादगार दिन बनाने के लिए चैतन्य शर्मा का तहे दिल से धन्यवाद।