चैतन्य शर्मा ने 1000 ऑक्सिमीटर और 46 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर मंगवाए
चैतन्य शर्मा ने 1000 ऑक्सिमीटर और 46 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर मंगवाए
विवेक शर्मा
गगरेट(ऊना):-चैतन्य शर्मा ने डी.सी ऊना को ख़त लिखकर एक सार्थक पहल की। नतीजन, डी.सी ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सेक्रेटेरी जेनरल/ प्रधान सचिव से सहायता का निवेदन किया था।चैतन्य शर्मा के पत्र पर रेड क्रॉस ने हिमाचल सरकार को 46 ऑक्सिजन कोनसनट्रेटर और 1000 ऑक्सीमीटर सौंपने का निर्णय लिया है।इसमें से हर जिले को एक निश्चित संख्या आवंटित की जाएगी। रेड क्रॉस सोसाइटी हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को यह सभी सामान सुपुर्द करेंगे।
इस पूरी प्रक्रिया में राज्य के स्वास्थ सचिव अमिताभ अवस्थी ने अहम रोल अदा किया है चैतन्य शर्मा लगातार अमलेहड़ या अंबोटा में CCC स्थापित करने का आग्रह भी कर रहे हैं। तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक की जरूरतों के अनुरूप यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।ज़िला पार्षद के रूप में अपने चुनाव के बाद चैतन्य शर्मा ने हर मोड़ पर यह साबित किया है कि राजनीति में उच्च शिक्षित और योग्य लोगों के होने का लाभ जनता को मिलता है। विश्व बैंक जैसी उच्च संस्था में काम करने का अनुभव होने के कारण वह सारी प्रक्रियाओं से भली भाँति परिचित हैं। प्रदेश की सहायता करने के लिए वह अपने इसी अनुभव का फ़ायदा उठा रहे हैं। चैतन्य शर्मा के अनुसार उनका सारा ज्ञान और शिक्षा तभी सफल कहलाएगी जब उसका लाभ आम जनता तक पहुँच पाए।