हिमाचल प्रदेश में बढ़सकता है कोरोना कर्फ्यू- कैबिनेट बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
बेहतर काम करने वाली पंचायतों को सम्मानित करने पर लिया जा सकता है फैसला
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आज कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, पंचायती राज समेत कई अन्य विभागों के एजेंडों पर चर्चा होगी।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज 10:30 बजे राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 27 मई से बढ़ाकर 5 या 10 जून तक करने पर फैसला लिया जाएगा।व्यापारी वर्ग लगातार सरकार पर दुकानें खोलने के लिए दबाव बना रहे हैं। शिमला व सोलन व्यापार मंडल की ओर से मांग है कि 26 मई से सभी दुकानें सब्जी, राशन, फल वालों की तरह अन्य को खोलने की अनुमति दी जाए। तर्क दिया जा रहा है कि राशन की खरीद रोजाना नहीं होती है।
ऐसे में सभी दुकानों को तय समय अवधि के तहत खोला जाए।कैबिनेट बैठक में कई और अहम फैसले होंगे। कोरोना से बेहतरीन तरीके से योजना बनाकर लड़ाई लड़ रहीं पंचायतों को सम्मानित करने की योजना की भी घोषणा हो सकती है।इसके अलावा कोरोना कर्फ्यू के बीच दुकानें खोलने के मामले में भी कुछ निर्णय हो सकते हैं। आवश्यक वस्तुओं के अलावा अब अन्य दुकानों को भी खोलने और इन्हें खोलने की अवधि में बदलाव के बारे में कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी।