Himachal Pradesh

18 प्लस की वैक्सीनेशन के लिए 2.30 से 3 बजे के बीच होगी स्लॉट की बुकिंग

18 प्लस की वैक्सीनेशन के लिए 2.30 से 3 बजे के बीच होगी स्लॉट की बुकिंग

ऊना, 20 मई: हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 18 से 44 वर्ष की आयु वाले व्यक्तियों के लिए अगले वैक्सीनेशन सत्र में आम जनता की सुविधा के लिए राज्य के सभी जिलों में बुकिंग स्लॉट एक ही समय पर खुलेंगे। इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को लगने वाली वैक्सीन के लिए 24 मई को आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्र के लिए 22 मई को दोपहर 2.30 बजे से 3 बजे तक स्लॉट खुलेंगे तथा स्लॉट की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। जबकि 27 मई के वैक्सीनेशन हेतु 25 मई को दोपहर 2.30 से 3 बजे तथा 31 मई को लगने वाली वैक्सीन के लिए 29 मई को दोपहर 2.30 से 3 बजे बुकिंग की जा सकेगी।

राघव शर्मा ने कहा कि 18 प्लस वर्ग में वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ स्लॉट बुक करना भी आवश्यक है। पंजीकरण के साथ-साथ स्लॉट की बुकिंग http://selfregistration.cowin.gov.in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा सकती है। पंजीकरण व स्लॉट बुक करवाने के बाद लाभार्थी को स्वयं सैशन बुक करना होगा, जिसके बाद स्थान बुक होने संबंधी सूचना एक एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। वैक्सीनेशन सेंटर पर भी यह एसएमएस दिखाना अनिवार्य है तथा इसके बाद ही लाभार्थी को टीका लगवाया जाएगा।

 

दिशा-निर्देशों की अवहेलना करने पर शिकायत करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

ऊना, 20 मई: जिला आपदा प्रबंधन के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के अनुभाग 60 के अंतर्गत जिला में प्रशासन द्वारा जारी कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन्स की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। जिनमें आरटीओ ऊना, उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त ऊना, आबकारी एवं कराधान अधिकारी ऊना, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ऊना, खाद्य निरीक्षक ऊना, जिला श्रम अधिकारी एवं श्रम निरीक्षक ऊना नोडल अधिकारी शामिल हैं। यह अधिकारी जिला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने के लिए अधिकृत होंगे।

 

खाद पर सब्सिडी बढ़ाने का मोदी सरकार का फैसला ऐतिहासिकः वीरेंद्र कंवर

डीएपी खाद का 2400 रुपए का बैग किसान को 1200 रुपए में मिलेगा

ऊना (20 मई)- ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने डीएपी खाद पर सब्सिडी 140 प्रतिशत बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। आज जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

कंवर ने कहा कि डीएपी खाद की बोरी पर सब्सिडी 500 रुपए से बढ़ाकर 1200 रुपए कर दी गई है। जिससे 2400 रुपए कीमत का खाद का एक बैग किसान को 1200 रुपए में मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस सब्सिडी के लिए 14,775 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च वहन करेगी, ताकि किसानों को खाद के लिए अधिक कीमत न चुकानी पड़े। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयासरत है। केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है तथा इस दिशा में अनेकों कदम उठाए गए हैं।

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने व खेती की लागत कम करने के लिए एक लाख से अधिक किसानों को योजना के दायरे में लाया है। जिस पर 31 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि व्यय की है। प्राकृतिक खेती के तहत 5095 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर किया गया है। इसके अतिरिक्त कृषि यंत्रीकरण कार्यक्रम के तहत किसानों को ट्रैक्टर, पावर टिलर व वीडर खरीदने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत 1.27 लाख किसानों को लाभान्वित किया गया है, जिस पर 60 करोड़ रुपए सब्सिडी प्रदेश सरकार की ओर से दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!