Himachal Pradesh

बिक्रम सिंह ठाकुर ने 90.70 लाख से बने अंब बस अड्डे के नए भवन का किया लोकार्पण

ऊना को जल्द मिलेगा बल्क ड्रग पार्क, बदलेगी जिला की तस्वीरः उद्योग मंत्री

बिक्रम सिंह ठाकुर ने 90.70 लाख से बने अंब बस अड्डे के नए भवन का किया लोकार्पण

परिहवन मंत्री ने पागंलु-होशियारपुर बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ऊना (28 जुलाई)- उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने आज अंब में 90.70 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित बस अड्डे के भवन का लोकापर्ण किया। इस अवसर पर विधायक बलबीर सिंह, राजेश ठाकुर, हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा भी उपस्थित रहे।

बस अड्डे का भवन जनता को समर्पित करने के बाद बिक्रम ठाकुर ने कहा कि चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा जिला ऊना के विकास पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विशेष ध्यान दे रही है तथा आने वाले समय में यहां बड़े-बड़े प्रोजेक्ट आएंगे। जल्द ही ऊना जिला को बल्क ड्रग पार्क की सौगात मिलेगी, जिससे पूरी जिले की तस्वीर बदल जाएगी। इस पार्क के आने से 10 हजार करोड़ रुपए का सीधा निवेश आएगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा उनकी आय में बढ़ौतरी होगी। उन्होंने कहा कि जिला ऊना के लिए अनाज आधारित इथेनॉल प्लांट भी स्वीकृत हुआ है। बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला के ही जीतपुर भेहड़ी को औद्योगिक क्षेत्र के रुप में विकसित किया जा रहा है और आने वाले समय में यहां पर निवेशकों के लिए सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।

उद्योग मंत्री ने विधायक बलबीर सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए वह निरंतर प्रयासरत रहते हैं। विधानसभा के अंदर भी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की शुरूआत बलबीर सिंह ही करते हैं। बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास के अनगिनत कार्य हुए हैं तथा अब कार्यकर्ताओं को उन उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कमर कस लेनी चाहिए। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने बेदाग शासन दिया है तथा विपक्ष मुद्दाविहीन है। इसलिए कार्यकर्ता आपसी मनमुटाव भुलाकर एकजुटता के साथ कार्य करें और मिशन रिपीट को सफल बनाएं।

 

पांगलु-होशियारपुर बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने पांगलु-होशियारपुर बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा वर्ष 2012 के बाद चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के लिए बंद किए गए बस रूट्स को खोलने पर विचार करने का आश्वासन दिया।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर विधायक राजेश ठाकुर, भाजपा चिंतपूर्णी मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह, महामंत्री महेश मेहता, पूर्व विधायक सुषमा शर्मा, नवीन धीमान, एनएसी अंब की अध्यक्ष इंदु धीमान व अन्य सदस्य, सतीश ठाकुर, एसडीएम मनेश यादव, डीएम एचआरटीसी अवतार सिंह, अधिशाषी अभियंता मदन चौहान, आरएम सुरेश धीमान, ट्रैफिक मैनेजर दर्शन सिंह सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!