
23 सितंबर 2025: ऊना जिला के थाना अम्ब के तहत गांव नंदपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 65 वर्षीय उर्मिला देवी पत्नी रणजीत सिंह ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि उसका छोटा बेटा विरेन्द्र सिंह (40), जो हाल ही में भारतीय सेना से रिटायर हुआ है, ने शराब के नशे में घर पर हंगामा किया और दराट से उन पर हमला कर दिया।घटना सोमवार 22 सितंबर को सुबह करीब 11 बजे की है। शिकायतकर्ता उर्मिला देवी के अनुसार, आरोपी विरेन्द्र सिंह की पत्नी अपने मायके गई हुई थी। इस दौरान विरेन्द्र सिंह शराब के नशे में घर आया और गाली-गलौज करने लगा। समझाने पर उसने धमकी दी कि पूरे परिवार को दराट से काट डालेगा। इसके बाद अचानक उसने दराट उठाकर मां पर तीन बार वार किया, जिससे उनकी दाहिनी बाजू पर गंभीर चोटें आईं।घायल महिला किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर भागी और स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा उन्हें सिविल अस्पताल अम्ब और फिर रीजनल अस्पताल ऊना रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उर्मिला देवी को तेजधार हथियार से लगी चोटें गंभीर प्रकार की हैं।पुलिस ने पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर थाना अम्ब में मामला दर्ज कर लिया है।फिलहाल पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है।