Himachal Pradesh

BIG BREAKING :हिमाचल में हाई अलर्ट घोषित, सभी इंटर स्टेट बॉर्डर सील

सभी इंटर स्टेट बॉर्डर सील
राज्य की सीमा पर होगी कड़ी निगरानी
होटल, सराय और भीड़-भाड़ वाले इलाकों मेें होगी निगरानी और चैकिंग
बम निरोधक दस्ते और QRT की टीमों को अलर्ट पर रखने के आदेश

 

धर्मशाला में विधानसभा भवन परिसर तपोवन के मुख्य गेट और दीवार पर रविवार को खालिस्तानी झंडे लगने के बाद हिमाचल प्रदेश की सीमाएं सील कर दी गई हैं। इसके अलावा बम निरोधक दस्ते और QRT को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के डैम, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और सरकारी भवनों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार रविवार को विधानसभा भवन परिसर तपोवन के मुख्य गेट और दीवार पर झंडे और दीवार पर खालिस्तान लिखा हुआ था।पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रदेश में लगातार खालिस्तानी गतिविधियां बढ़ने के कारण प्रदेश पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने सभी इंटर स्टेट बॉर्डर को सील कर दिया है। नाकाबंदी भी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से बम निरोधक दस्ते और क्यूआरटी को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। सभी सरकारी भवनों, बैंक, पब्लिक सेक्टरों में तैनात सुरक्षा कर्मियों और चौकीदारों को भी सचेत किया गया है।किसी प्रकार की अनैतिक गतिविधि की सूचना स्थानीय पुलिस थाना को देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश में बांधों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और सरकारी भवनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।  हिमाचल  में खालिस्तान के झंडे लगाने की वारदातें पहले भी सामने आ चुकी हैं।   जिला ऊना में भी इस तरह की वारदातें देखने को मिली थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!