भंजाल तालाब की जल्द बदलेगी तस्वीर ; पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का बनाया प्रारूप :चैतन्य शर्मा
भंजाल तालाब की जल्द बदलेगी तस्वीर
पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का बनाया प्रारूप । चैतन्य शर्मा
गगरेट(ऊना)-विधानसभा क्षेत्र गगरेट क्षेत्र के अंर्तगत गाँव भंजाल के बड़े तालाब के सौंदर्यकरण का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा । इस संर्दभ में भंजाल में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है । इस बैठक में तालाब में क्या क्या किया जाएगा इसके लिए चैतन्य शर्मा ने विस्तार से बातचीत की । चैतन्य शर्मा ने बताया कि इसमे,बाल क्रीड़ा केंद्र सुंदर फाउंटेन लगाए जाएगा , पांच नोका से तालाब में नोकायान शुरू होगा ,तालाब के आसपास उध्यानपथ ,सामुदायिक हस्तशिल्प भवन और एम्फीथियेटर बनाया जाएगा । इस तालाब के सौंदर्यीकरण के बाद ये पंचायत को सौंप दिया जाएगा । इस तालाब के सोन्द्रीयकरण में पंचायत , ब्लॉक समिति , विधायक और जिला प्रशासन से भी सहयोग मांगा जाएगा ताकि भंजाल गाँव को पर्यटन हट बनाया जाए क्योंकि भंजाल में पर्यटन की अपार सम्भावनाए है और भविष्य में रोजगार के साधन पर्यटन के माध्यम से शीघ्र तैयार हो सकते है जिस से क्षेत्र के युवाओ को जल्द से जल्द रोजगार मिल सकता है । पंचायत की सहमति से इस सारे सौन्दरीकरन का कार्य किया जाएगा । इस तालाब के साथ एक बड़ी जमीन है जिसे जल्द ही विकसित करने की योजना है ।ज़िलाधीश ऊना से मुलाकात की जाएगी ताकि इस स्थान पर अन्य विकास कार्य किए जा सके ।