ऊना में 7 मई से लागू कोरोना कर्फ्यू का दिख रहा असर, संक्रमण की दर घटकर 13.69 प्रतिशत पर पहुंची
कोरोना कर्फ्यू का दिख रहा असर, संक्रमण की दर घटकर 13.69 प्रतिशत पर पहुंची
ऊना (18 मई)- 7 मई से लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं और 17 मई 2021 को जिला ऊना की संक्रमण दर घटकर 13.69 प्रतिशत हो गई है। इस संबंध में सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि यह राहत की बात है कि कोरोना का पॉजीटिविटी रेट कम हो रहा है और जिला ऊना में अब कम संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 17 मई को 409 आरटी-पीसीआर सैंपल की रिपोर्ट आई तथा इनमें में 57 पॉजीटिव आए, जबकि 1015 रैपिड टेस्ट में से 138 संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि 9 मई को इस माह की सबसे अधिक संक्रमण दर रही, जब पॉजीटिविटी रेट 49.17 प्रतिशत तक पहुंच गया था। इस दिन कुल 602 सैंपल में से 296 व्यक्ति पॉजीटिव रहे थे। डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि 7 मई से जिला में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, जिसके बाद 12 मई से संक्रमण की दर निरंतर घट रही है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इस माह के अंत तक संक्रमण की दर 10 प्रतिशत या इससे भी कम हो सकती है।
डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि जिला ऊना में संक्रमण दर घटना अच्छा संकेत है, लेकिन अभी भी ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य कोविड अनुरूप व्यवहार की पालना करें। उन्होंने कहा कि लापरवाही के चलते ही संक्रमण तेजी से बढ़ा था, लेकिन अब जब संक्रमण घट रहा है तब भी सभी दिशा-निर्देशों का पालन होना चाहिए।
उन्होंने अपील की कि कोई भी व्यकि सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षणों को न छुपाए तथा नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जाकर सही समय पर अपना टेस्ट कराए। टेस्टिंग व ट्रीटमेंट कोरोना की रोकथाम में कारगर हथियार है। साथ ही अपना कोविड वैक्सीन भी लगवाना सुनिश्चित करें।
जिला में अभी भी 40 बेड खाली, भविष्य की चुनौतियों के लिए भी तैयारः सत्ती
सत्ती ने डीसी के साथ बेड क्षमता बढ़ाने के लिए भवनों का निरीक्षण किया, पंडोगा मेक शिफ्ट अस्पताल भी जांचा
ऊना (18 मई)- छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा है कि कोरोना मरीजों के लिए जिला ऊना में किसी भी संसाधन की कमी नहीं है। जिला में पर्याप्त बेड, दवाएं व ऑक्सीजन उपलब्ध है। सतपाल सिंह सत्ती ने आज उपायुक्त ऊना राघव शर्मा के साथ इंदिरा इनडोर स्टेडियम तथा छात्रावास के साथ अन्य भवनों का निरीक्षण किया ताकि, आवश्यकतानुसार इन्हें कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए प्रयोग करने की संभावनाएं तलाशी जा सकें।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जिला में हरोली, पालकवाह में सरकारी स्तर पर कोविड अस्पताल चल रहे हैं, इसके अतिरिक्त नंदा अस्पताल में भी 35 बेड की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिला में अभी भी 40 बेड खाली हैं तथा इसके अतिरिक्त पंडोगा मेक शिफ्ट अस्पताल में भी 80 बेड अगले सप्ताह तक तैयार कर दिए जाएंगे। यहां ऑक्सीजन का प्रबंध करने के लिए आवश्यक उपकरण मुंबई से रवाना कर दिए गए हैं तथा अगले सप्ताह तक 80 बेड की यहां पर व्यवस्था कर दी जाएगी।
सत्ती ने कहा कि पहले ऊना से मरीज टांडा रेफर किए जाते थे, लेकिन कांगड़ा में भी संक्रमण तेजी से फैला है, जिसके चलते ऊना जिला में ही अतिरिक्त व्यवस्था तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज उपायुक्त राघव शर्मा, एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल व अन्य अधिकारियों के साथ उन्होंने इंदिरा स्टेडियम के इनडोर स्टेडियम, ब्वॉयज छात्रावास तथा अन्य भवनों का निरीक्षण किया है, ताकि नई व्यवस्था बनाने की संभावनाएं तलाशी जा सकें। उन्होंने कहा कि एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा ऊना कॉलेज के भवन का भी निरीक्षण कर चुके हैं।
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सभी जिलों में बेड क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने साफ कहा है कि कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए, इसके लिए जितना भी धन आवश्यक होगा सरकार उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कहीं भी बेड, ऑक्सीजन व दवाओं की कोई कमी नहीं है तथा सरकार बेहतर इलाज के लिए प्रयासरत है।
इसके बाद सतपाल सिंह सत्ती ने पंडोगा मेक शिफ्ट अस्पताल का निरीक्षण भी किया तथा ऑक्सीजन उपकरण पहुंचने से पहले तीन दिन के भीतर बाकी की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उनके साथ जिला भाजपा महामंत्री राजकुमार पठानियां तथा डॉ. सुभाष भी उपस्थित रहे।