अंब नगर पंचायत में चुनाव की तारीख घोषित, आदर्श आचार संहिता लागूः डीसी
ऊना (13 मार्च)- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऊना राघव शर्मा ने आज बताया कि नगर पंचायत अंब में चुनाव 7 अप्रैल को होंगे तथा राज्य चुनाव आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
राघव शर्मा ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी के सामने नामांकन 22, 23 व 24 मार्च को प्रातः 11 बजे से सांय तीन बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 25 मार्च को होगी, जबकि नामाकंन वापसी की तिथि 27 मार्च को निर्धारित की गई है। नामांकन वापसी के दिन ही शाम को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे। मतदान केंद्रों की सूची 22 मार्च से पूर्व तैयार कर ली जाएगी। मतदान 7 अप्रैल को होगा तथा इसी दिन शाम को मतों की गणना की जाएगी।
जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने कहा कि एसडीएम अंब को आदर्श चुनाव आचार संहिता से संबंधित शिकायतों के संबंध में नोडल अधिकारी नियुक्त करने, उड़न दस्ते गठित करने, कंट्रोल रूम की स्थापना करने तथा इन नंबरों के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं।