All summer closing educational institutions from 9th to 12th standard would open from 3rd February
शिमला 31 जनवरी, 2022
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में राज्यपाल को हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी, 2022 से 15 मार्च, 2022 तक आयोजित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया गया। इस सत्र में कुल 16 बैठकें होंगी। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट 4 मार्च, 2022 को प्रस्तुत किया जाएगा।
मंत्रिमण्डल ने गर्मियों के अवकाश वाले सभी शैक्षणिक संस्थानों को 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए 3 फरवरी, 2022 से खोलने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त सभी उच्च शैक्षणिक संस्थान भी इसी तिथि से खुल जाएंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया कि सभी कोचिंग संस्थान और पुस्तकालय भी 3 फरवरी से खुल जाएंगे। सभी सरकारी कार्यालय सप्ताह के छः दिन शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे, हालांकि दिव्यांग व्यक्ति और गर्भवती महिलाओं को घर से ही कार्य करने की छूट होगी। बैठक में ज़िम और क्लब खोलने का भी निर्णय लिया गया। सभी सामाजिक समारोह में खुले में अधिकतम 500 तथा आंतरिक स्थलों में 250 लोगों अथवा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कोविड मानकों और कोविड अनुरूप व्यवहार के साथ आयोजन की अनुमति होगी। रात्रि कफ्र्यू पूर्व की भांति रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक जारी रहेगा और दुकानें सामान्य तौर पर ही खुली और बन्द होंगी। आगामी आदेशों तक लंगर का आयोजन निलम्बित रहेगा।
मंत्रिमण्डल ने राज्य में नशे की बुराई को समाप्त करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश इन्टेग्रेटिड ड्रग प्रिवेंशन पाॅलिसी को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की। इस नीति का उद्देश्य राज्य में नशीलें पदार्थो की तस्करी, मादक द्रव्यों का दुरूपयोग, नशीले पदार्थों की खेती, उत्पादन और खपत की गम्भीर समस्या को रोकना है। इसके अतिरिक्त इस नीति का उद्देश्य जब्ती के आंकड़े, संयुक्त दवा काननू प्रवर्तन संचालन और संयुक्त पूछताछ केन्द्र की स्थापना द्वारा बहु-स्तरीय सहयोग तंत्र के तहत अन्तर सरकारी और अन्तर एजेंसी समन्वय को मजबूत करना भी है।
मंत्रिमंडल ने खुली निविदा के आधार पर सफल बोलीदाता एल-1 मैसर्ज कृष्णा डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड पुणे को आईजीएमसी-आरकेएस/सीजीएचएस दरों पर 40.50 प्रतिशत छूट के प्रस्ताव पर एचयूबी और स्पोक माॅडल अनुसार 236 जांच जिनमें 53 निःशुल्क जांच शामिल हैं, को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक नैदानिक सेवाएं प्रदान करने को भी अनुमति प्रदान की है। अभी तक राज्य में प्रयोगशाला सेवाएं केवल 24 स्वास्थ्य संस्थानों में ही उपलब्ध करवाई जा रही थीं और इस निर्णय से रोगियों को उनके घर के समीप नैदानिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
बैठक में हिमाचल भवन, नई दिल्ली में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग का उपमंडल खोलने और इसमें विभिन्न वर्गों के नौ पदों को भरने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने 14 जनवरी, 2022 को कांगड़ा जिला के शाहपुर में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग का नया मंडल खोलने के बारे में लिए गए अपने निर्णय में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए तीन अनुभागों चड़ी, गग्गल और रजौल को उपमंडल गग्गल के तहत लाने के लिए आंशिक संशोधन करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के चच्योट क्षेत्र में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बाहवा को राजकीय उच्च विद्यालय तथा सराज क्षेत्र में राजकीय उच्च विद्यालय मागी, सेरी भटवारा और बागी भनवास को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने तथा इनके सुचारू संचालन के लिए आवश्यक पदों के सृजन व उन्हें भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के बाली चैकी विकास खंड में बागवानी विकास अधिकारी का कार्यालय खोलने तथा चार पदों के सृजन और उन्हें भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने राशन कार्ड धारकों पर आधार प्रमाणीकरण शुल्क के रूप में अधिरोपित 25 पैसे प्रति ट्रांजेक्शन शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन करने का भी निर्णय लिया गया। इससे राज्य के 19,30,000 राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा और सरकार इस मद पर 55.58 लाख रुपये व्यय करेगी।
मंत्रिमंडल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के लिए वार्षिक आय की सीमा 35,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये प्रतिवर्ष करने का भी निर्णय लिया। इससे विभिन्न योजनाओं के 78158 अतिरिक्त लाभार्थियों को लाभ होगा।
.0.
Shimla 31st January, 2022
H.P. Cabinet decisions
The meeting of State Cabinet held here today under the chairmanship of Chief Minister Jai Ram Thakur decided to recommend to the Governor to convene the budget session of H.P. Vidhan Sabha from 23rd February to 15th March, 2022. It will have a total 16 sittings. The budget for the financial year 2022-23 will be presented on 4th March, 2022.
The Cabinet decided that all summer closing educational institutions from 9th to 12th standard would open from 3rd February, 2022, alongwith all other higher educational institutions. It also decided that all the coaching institutions and libraries would also remain open from 3rd February. All Government offices would remain open, as usual for six days in a week with 100 percent capacity. However, handicapped persons and pregnant women would still continue to work from home. It was also decided that all the gyms and clubs would be opened. It was also decided that all social gatherings would be allowed with maximum 500 outdoor and 250 indoor with 50 percent of the capacity, subject to adherence of the Covid-19 safety protocols and covid appropriate behaviour. Night curfew would remain in force as usual from 10 pm to 6 am and shops will open and close on normal times and langar would remain suspended till further orders.
The Cabinet gave its nod to Himachal Pradesh Integrated Drug Prevention Policy to curb drug menace in the State. This policy aims at curbing the grievous problem of drug trafficking, substance abuse, drug cultivation, production and consumption prevalent in the State. It also aims at strengthening inter-governmental and inter agency coordination under multi-literal cooperation mechanism by sharing seizure statistics/data, joint drug law enforcement operations and establishment of joint interrogation centre.
It also gave its approval to engage M/s Krsnaa Diagnostic Private Ltd. Pune, the successful L-1 bidder offering maximum discount of 40.50% on IGMC-RKS/CGHS rates for providing diagnostic services upto the CHC level as per HUB and SPOKE Model for 236 tests including 53 free tests through open bid tender. Till now Laboratory services in the State were being provided at 24 health institutions only and this decision would facilitate the patients in getting diagnostic facilities at their door steps.
It gave its approval to establish Sub Division of Himachal Pradesh Public Works Department at Himachal Bhawan New Delhi alongwith filling up of nine posts of different categories.
The Cabinet decided to make partial amendment in its decision regarding opening new Division of Himachal Pradesh Public Works Department at Shahpur in Kangra on 14th January, 2022 by including three sections viz. Chairi, Gaggal and Rajaul under Sub Division Gaggal to facilitate the people of the area.
It decided to upgrade Government Middle School Bahwa in Chachiot area to Government High School and Government High Schools, Magi, Seri Bhatwara and Bagi Bhanwas in Seraj area of Mandi district to Government Senior Secondary Schools alongwith creation and filling up of requisite posts for smooth functioning.
The Cabinet gave its approval to open office of Horticulture Development Officer in Development Block Balichowki in Mandi district alongwith creation and filling up of four posts.
It also decided that the State Government would bear Aadhaar Authentication charges of 25 paisa per transaction being imposed on ration card holders. This would benefit about 19,30,000 ration card holders of the State and the Government would spend about Rs. 55.58 lakh on this account.
The Cabinet decided to enhance the annual income limit for availing benefits of various pension schemes started by the Social Justice and Empowerment Department from existing Rs. 35000 to Rs. 50000 per annum. This would benefit about 78158 additional beneficiaries under various schemes.