

भारी बारिश और आपदा जैसी स्थिति को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को आगामी 7 सितंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।अधिसूचना के अनुसार प्रदेश के सभी सरकारी, निजी, मान्यता प्राप्त स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थान निर्धारित तिथि तक बंद रहेंगे। सरकार ने यह कदम छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है।प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है और कई जिलों में भूस्खलन व सड़कें बंद होने की घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे हालातों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया है। इससे पहले भी मौसम विभाग ने 7 सितंबर तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।