Himachal Pradesh
जिला में एक हजार के पार पहुंचे एक्टिव कोरोना केसः सीएमओ
जिला में एक हजार के पार पहुंचे एक्टिव कोरोना केसः सीएमओ
ऊना, 16 जनवरीः जिला ऊना में ऊना का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने लगा है। जिला में जहां कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस एक हजार के पार पहुंच गए हैं, वहीं संक्रमण की दर भी बढ़कर 16.95 प्रतिशत हो गई है। 15 जनवरी को आई रिपोर्ट में रैट की संक्रमण दर 21.09 प्रतिशत रही जबकि आरटी-पीसीआर टेस्ट की 4.67 प्रतिशत रही।
इस बारे जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि सभी जिलावासी सावधानियां बरतें और कोरोना नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी व डॉक्टर भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, इसलिए सभी सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें और उचित दूरी का ध्यान रखें।
सोमवार 17 जनवरी को 22 केन्द्रों पर 15 प्लस और 14 केन्द्रों पर 18 प्लस को लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन
ऊना, 15 जनवरी – सीएच हरोली, अंब व गगरेट, सीएचसी संतोषगढ़, बसदेहड़ा, दौलतपुर चैक, कुगड़त व भदसाली, पीएचसी खड्ड, मरवाड़ी, अमलैहड़ व बढे़ड़ा राजपूतां, एचएससी टक्का और टाउन हाॅल ऊना में सोमवार 17 जनवरी को 18 प्लस आयु वर्ग के लिए कोविड वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी आज यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊना डाॅ रमन कुमार शर्मा ने दी।
सीएमओ ने बताया कि जिला में 22 केन्द्रों पर 15 प्लस आयुवर्ग के लाभार्थियों को भी कोविड वैक्सीन की डोज़ लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों में सीएचसी संतोषगढ़, सीएचसी बसदेहड़ा, पीएचसी देहलां, एचएससी टक्का, एसवीएन वमापा चैकी मनियार, सीएच बंगाणा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं ऊना, अंब, रायपुर मैदान, नैहरी, चकसराय, ठठल, धर्मशाला महंतां, चिंतपूर्णी, पंडोगा, सलोह, हरोली, दुलैहड़, अंबोटा, कलोह व गोंदपुर बनेहड़ा और राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुरपलाह शामिल हैं।