ऊना, 22 नवम्बर। उपायुक्त, ऊना जतिन लाल ने ऊना उपमंडल में 24 नवम्बर, 2025 को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त ने बताया कि श्री गुरू तेग बहादुर जी की शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 24 नवम्बर (सोमवार) को ऊना उप-मण्डल में स्थानीय अवकाश रहेगा। इस दौरान ऊना उपमण्डल के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान, काॅलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

