हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 1 IAS और 49 HAS अधिकारियों को बदला
SDM पूह रहे अश्वनी कुमार को मंडी में एसडीएम लगाया गया है। अतिरिक्त निदेशक पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा विजय कुमार को विशेष सचिव (पीडब्ल्यूडी) तैनात किया गया है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट मंडी राजीव कुमार-2 को अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण शिमला, एसडीएम(नागरिक) गगरेट ऊना विनय मोदी को एसडीएम (नागरिक) इंदौरा कांगड़ा, एसडीएम हमीरपुर डॉ. चरनजी लाल को एसडीएम देहरा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शिमला दिले राम को अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, सहायक उपायुक्त कांगड़ा डॉ. मदन कुमार को एसडीएम अंब तैनात किया गया है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सोलन लायक राम वर्मा को प्रबंध निदेशक जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के साथ मानव भारती यूनिवर्सिटी का प्रशासक भी तैनात किया गया है।शिमला (ग्रामीण) बाबू राम शर्मा को एसडीएम कसौली, संयुक्त निदेशक टांडा मेडिकल कॉलेज डॉ. अवनिंदर कुमार (मेजर सेवानिवृत्त) को एसडीएम भट्टियात चंबा, एसडीएम झंडुता नरेश कुमार वर्मा को एसडीएम आनी जिला, चेतना खडवाल को एसडीएम कोटखाई, एसडीएम कसौली डॉ. संजीव धीमान एसडीएम पच्छाद सिरमौर, एसी टू डीसी ऊना गौरव चौधरी को एसी टू डीसी बिलासपुर तैनात किया गया है।
एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर को महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सोलन, एसडीएम भोरंज राकेश कुमार शर्मा को एसी टू डीसी चंबा लगाया गया है। वह पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा के अतिरिक्त निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे। एसडीएम नगरोटा बगवां शशि पाल नेगी एसी टू डीसी कुल्लू, सुनयना शर्मा को जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू, एसी टू डीसी चंबा राम प्रसाद को एसी टू डीसी नाहन सिरमौर लगाया गया है।