अंब/चिंतपूर्णी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशा तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है। दोनों मामलों में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।पहला मामला थाना अंब के अंतर्गत सामने आया है। पुलिस ने सूरज शर्मा पुत्र कपिल शर्मा, निवासी वार्ड नंबर 1, कृष्णा नगर, तहसील व जिला हमीरपुर से 3.67 ग्राम चिट्टा बरामद किया। यह बरामदगी रेन शेल्टर, चिंतपूर्णी बाईपास, मुबारिकपुर क्षेत्र से की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 21, 61, 85 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
दूसरा मामला थाना चिंतपूर्णी के तहत सामने आया है। पुलिस ने नीरज शर्मा पुत्र मदन लाल शर्मा, निवासी वार्ड नंबर 3, गांव सासन रैन्थल, डाकघर लाहड़, तहसील नादौन, जिला हमीरपुर से 3.35 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी को शिव मंदिर भरवाई के पास से पकड़ा गया। इस मामले में भी पुलिस ने धारा 21, 61, 85 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।