Haryana

महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’’ की व्यवस्था से कोरोना संक्रमण की चेन लगी टूटने- स्वास्थ्य मंत्री


कोरोना का ग्राफ घट रहा, लेकिन हमें अपना सहयोग निरंतर बनाए रखने की जरूरत- अनिल विज
‘‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’’ में छिपा सुरक्षा व सावधानी का मजबूत कवच- स्वास्थ्य मंत्री

  • चण्डीगढ़, 11 जून – हरियाणा गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में ‘‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’’ की व्यवस्था इस बात की ओर इशारा करती है, कि कोरोना संक्रमण की चेन अब टूटने लगी है और ऐसा लोगों का विश्वास है, कि आने वाले दिनों के अंदर हम कोरोना की चेन  पूरी तरह से तोडने में सफल होंगे। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा की गई व्यवस्था ‘‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’’ कोरोना से बचाव को लेकर एक सुरक्षित व्यवस्था मिली है। इसमें सभी सहयोग भी दे रहे हैं जिसके चलते कोरोना का ग्राफ घट भी रहा है और हमें अपना सहयोग निरंतर बनाए रखने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि ‘‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’’, ये केवल पंक्ति ही नही बल्कि इनमें छिपा सुरक्षा और सावधानी का मजबूत कवच है। हमें कोरोना से सावधान और सजग रहने की जरूरत है। खुद को सुरक्षा कवच प्रदान करते हुए अन्य को भी सुरक्षा के प्रति न केवल जागरूक करना है बल्कि सहयोग भी देना है। उन्होंने कहा कि बेशक कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से नीचे आ रहा है, लेकिन फिर भी हमें सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। विज ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के दृष्टिगत सावधान और सजग रखना है। उन्होंने कहा कि लगाये गये ‘‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’’ के सार्थक परिणाम सामने आए हैं, इसलिए हम सबको संयुक्त रूप से एकता के सूत्र में बंधकर सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों की पालना करनी है। श्री विज ने कहा कि लोगों की जान की रक्षा करना हम सबकी सांझी जिम्मेवारी है, इसलिए मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और बार-बार हाथों की सफाई भी कोरोना संक्रमण को रोकने के मूल मंत्रों में शामिल है।उन्होंने कोरोना योद्धाओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना के फन को कुचलने के लिए कोरोना योद्धा हर मोर्चे पर डटे हुए हैं। डॉक्टर, पैरा-वैलंटियर्स, नर्सें, पुलिस कर्मचारी, सफाई कर्मी और अन्य सभी सम्बन्धित विभागों ने पूरी ताकत लगा रखी है, कि हर हालत में कोरोना को फैलने से रोकना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना करके कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि संदर्भित विषय को लेकर लगातार समीक्षा भी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!