चंडीगढ़, 9 नवम्बर – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार देर सांय पलवल पहुंचे, जहां उन्होंने हरियाणा सरकार के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम के आवास पर पहुंचकर उनके दादा स्वर्गीय जयपाल गौतम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
14 नवंबर को बिहार में बनेगी सुशासन और विकास की सरकार
मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी फ्रस्ट्रेशन में है और उनके पास कोई मुद्दा भी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास कार्य हुए हैं और गरीब व्यक्ति तक लाभ पहुंचा है मुझे खुशी है बिहार के अंदर 70 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 6000 रुपए पहुंच रहे हैं। बिहार में एक करोड़ लोगों को मकान बनाकर दिए हैं। 4 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बने है 3 करोड़ से ज्यादा घरों में हर घर नल और स्वच्छ जल पहुंचा है। बिहार में सड़कों का जाल बिछाया है। उन्होंने कहा की 14 नवंबर को बिहार में सुशासन की सरकार बनने जा रही है।

