
भगोड़ा है पन्नू, अमेरिका-कनाडा में भी है अंडरग्राउंड, एजेंसियों को उसका पता नहीं मिल रहा – डॉ राजकुमार चब्बेवाल
डॉ. चब्बेवाल की गुरपतवंत पन्नू को खुली चुनौती – “हिम्मत है तो विदेशी धरती पर भी भारतीयों के सामने दो अपने भड़काऊ बयान
चंडीगढ़/होशियारपुर , 10 अप्रैल
खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत पन्नू द्वारा पिछले दिनों संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणी की आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं ने निंदा की और कहा कि उसका मकसद पंजाब के लोगों के बीच विभाजन पैदा करना है।
वीरवार को होशियारपुर में आप नेता और कैबिनेट मंत्री डॉ रवजोत सिंह और सांसद डॉ राजकुमार चब्बेवाल ने इस मुद्दे पर एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने साथ आप विधायक जसवीर सिंह राजा गिल और ब्रह्म शंकर जिम्पा भी मौजूद रहें।
डॉ रवजोत सिंह ने कहा कि गुरपतवंत पन्नू पंजाब के लोगों में फूट डालना चाहता है लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग समझदार हैं। वे ऐसी चालों को समझते हैं। पंजाबी ऐसी घटनाओं को कभी बर्दाश्त नहीं कर सकतें।
उन्होंने कहा कि इस घटना से हमारे दलित समाज समेत बाबा साहब को मानने वाले लाखों लोगों को चोट पहुंची है। हम पन्नू को यही संदेश देना चाहते हैं कि अपनी हरकतों से बाज जाए। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि वह दिमागी तौर पर परेशान है अगर धरती पर उसका कोई शुभचिंतक है तो मैं उसे अपील करता हूं कि पन्नू के दिमाग का इलाज करवाओ।
सांसद डॉ राजकुमार चब्बेवाल ने कहा कि पन्नू की टिप्पणी बेहद निंदनीय है। हमारे गुरुओं- पीरों और पैगंबरों ने मानवता और एकता की बात कही है। ऐसी टिप्पणी कोई धार्मिक आदमी तो दूर साधारण इंसान भी नहीं करता है। इन लोगों का सिर्फ एक ही मकसद है पंजाब में फुट डालकर अपनी घटिया राजनीति को चमकाना।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव सिर्फ दलितों की ही नहीं, उन्होंने संविधान के माध्यम से महिलाओं, अल्पसंख्यकों समेत सभी पिछड़े लोगों को संवैधानिक अधिकार दिलाया। अगर आज संविधान नहीं होता तो शायद देश में लोकतंत्र भी नहीं होता।
डॉ चब्बेवाल ने कहा कि पन्नू पूरी तरह भगोड़ा आदमी है। वह सिर्फ भारत में ही नहीं अमेरिका और कनाडा में भी भगोड़ा की तरह रहता है। वहां भी वह अंडरग्राउंड है। एजेंसियों को उसका पता नहीं मिल रहा है। डॉ चब्बेवाल ने पन्नू को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो पंजाब आओ नहीं तो विदेशी धरती पर भी भारतीय लोगों के सामने यह बयान देकर दिखाओ। फिर पता चल जाएगा कि भीमराव अंबेडकर कौन हैं।
आप नेता ने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहब के जन्मदिवस वाले दिन आम आदमी पार्टी सभी कार्यकर्ता और नेता उनकी मूर्तियों की झंडा और डंडा के साथ रक्षा करेंगे और इस तरह के शरारती तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।
डॉ चब्बेवाल ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से गुरपतवंत पन्नू को अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत भारत लाने और उसपर सख्त कार्रवाई करने की अपील की।